वेनेजुएला ( Venezuela) में अभूतपूर्व बारिश (Historic Rains) के चलते भूस्खलन (Landslide) के बाद कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 52 लोग लापता हैं. यह भूस्खलन नदी में उफान आने से हुआ. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि देश में भारी बारिश के चलते यह बड़ी दुर्घटना हुई. दर्जनों लोग हाल ही के महीनों में इस दक्षिणी अमेरिकी देश में हो रही रिकॉर्ड तोड़ बारिश के कारण मारे गए हैं. उप राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने लास लास तेजेरियास की घटना के बाद कहा, 'हम यहां बड़ा नुकसान देख रहे हैं, इंसानों की जान गई है. अब तक 22 लोग मृत पाए गए हैं. 52 लोग लापता हैं."
Due to Heavy Floods Landslide in #Venezuela leaves at least 22 dead, over 50 people missing#Flood #Landslide #SouthAmerica pic.twitter.com/jE2weUpc3b
— Himanshu dixit 💙 (@HimanshuDixitt) October 10, 2022
उप राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने रविवार को टेलीविजन पर जारी एक बयान में कहा, “राष्ट्रपति निकोलस मादुरो इसे आपदा क्षेत्र घोषित करने जा रहे हैं और उन्होंने तीन दिन के शोक की भी घोषणा की है.”
At least 22 people are dead and up to 50 are missing after large scale flooding and a landslide in Las Tejerías, Aragua last night #Venezuela pic.twitter.com/874VUy6m56
— CNW (@ConflictsW) October 9, 2022
बयान के अनुसार भूस्खलन भारी वर्षा के कारण हुआ है. बारिश के कारण राजधानी काराकस से लगभग 60 किमी दूर स्थित लास तेजेरियास शहर के पास कई नदियाँ उफान पर है. उप राष्ट्रपति रोड्रिगेज ने रविवार को प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और कहा कि लापता लोगों की तलाश के लिए बोलिवेरियन राष्ट्रीय सशस्त्र बलों को भेजा गया है.
उन्होंने यह भी कहा कि प्रभावित परिवारों के लिए आश्रय को बनाया जायेगा और क्षतिग्रस्त व्यवसायों को सहायता प्रदान की जाएगी.
आंतरिक संबंध, न्याय और शांति मंत्री रेमिगियो सेबेलोस ने कहा कि सुरक्षा और जोखिम प्रबंधन एजेंसियों के 1,000 से अधिक अधिकारी आपात स्थिति पर काम कर रहे है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं