फिलीपीन में ढलान वाली एक सड़क पर आज तड़के एक ट्रक ने एक यात्री बस को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके कारण कई अन्य वाहनों की टक्कर हुई, जिससे कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है और 44 अन्य लोग घायल हो गए।
एतिमोनान कस्बे के पुलिस प्रमुख जोनार युपियो ने बताया कि ट्रक की टक्कर लगने से बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद बस सामने से आ रही दो अन्य बसों और चार वाहनों से टकरा गई।
हादसे में मारे गए लोगों में चार बच्चे, ट्रक चालक और उसका सहायक शामिल हैं। युपियो ने कहा कि जिस समय दुर्घटना हुई , उस समय वष्रा हो रही थी।
उन्होंने बताया कि मनीला के दक्षिणपूर्व में करीब 115 किलोमीटर दूर क्वीजोन प्रांत में ढलान वाली तंग सड़क पर करीब पांच और दुर्घटनाएं हुई हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं