नई दिल्ली:
विदेश मंत्रालय ने मंगलवार की रात कहा कि उसे इस रिपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है कि यमन में सउदी अरब की अगुवाई में हुए हमलों में 20 भारतीयों की मौत हुई है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप से जब इस खबर के बारे में पूछा गया कि यमन में सउदी की अगुवाई में हुए हमलों में 20 भारतीय मारे गए हैं, तो उन्होंने कहा, ‘‘हम इस खबर के बारे में तथ्यों का पता लगा रहे हैं।’’
मीडिया की कुछ खबरों में निवासियों एवं मछुआरों के हवाले से दावा किया गया है कि यमन के हुदेदाह बंदरगाह में ईंधन तस्करों पर सउदी अरब की अगुवाई में हुए हमलों में कम से कम 20 भारतीय नागरिकों की जान चली गई।
उन्होंने दावा किया कि हुदेदाह बंदरगाह के समीप अल खोखा में इस हमले में दो नौकाएं निशाना बनीं।
यमन में भारत का दूतावास नहीं है। भारतीयों को वहां से निकाले जाने के बाद अप्रैल में भारतीय दूतावास बंद कर दिया गया था।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप से जब इस खबर के बारे में पूछा गया कि यमन में सउदी की अगुवाई में हुए हमलों में 20 भारतीय मारे गए हैं, तो उन्होंने कहा, ‘‘हम इस खबर के बारे में तथ्यों का पता लगा रहे हैं।’’
मीडिया की कुछ खबरों में निवासियों एवं मछुआरों के हवाले से दावा किया गया है कि यमन के हुदेदाह बंदरगाह में ईंधन तस्करों पर सउदी अरब की अगुवाई में हुए हमलों में कम से कम 20 भारतीय नागरिकों की जान चली गई।
उन्होंने दावा किया कि हुदेदाह बंदरगाह के समीप अल खोखा में इस हमले में दो नौकाएं निशाना बनीं।
यमन में भारत का दूतावास नहीं है। भारतीयों को वहां से निकाले जाने के बाद अप्रैल में भारतीय दूतावास बंद कर दिया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
यमन, सऊदी, सऊदी हमला, तस्करों पर हमला, ईंधन की तस्करी, होदीदाह पोर्ट, Yemen, Saudi Attack, Attack On Smugglers, Fuel Smugglers, Hodidah Port