विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2012

तालिबान के आत्मघाती हमले में नाटो सैनिक समेत 20 लोग मारे गए

खोस्त: नाटो के पैदल गश्ती दल पर एक आत्मघाती हमले में तीन विदेशी सैनिकों और उनके एक दुभाषिये समेत कम से कम 20 लोग मारे गए। उधर, तालिबान लड़ाकों ने खोस्त के बाजार के निकट हुए इस हमले की जिम्मेदारी स्वीकार की है।

प्रांतीय गवर्नर कार्यालय के प्रवक्ता बारियालइ रवान ने बताया कि इस हमले में छह अफगान पुलिसकर्मी और 10 असैनिकों की भी मौत हो गई जबकि 62 लोग घायल हो गए।

राज्यपाल के कार्यालय से जारी बयान में बताया गया, ‘सुबह करीब 8:30 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे) मोटरसाइकिल पर सवार एक आत्मघाती हमलावर ने खोस्त शहर के भीड-भाड़ वाले इलाके में संयुक्त पैदल गश्ती दल को निशाना बनाया।

पहले के बयान के मुताबिक इस हमले में तीन पुलिसकर्मी और 37 नागरिक घायल हो गए जबकि छह नागरिक और त्वरित कार्रवाई बल के एक कमांडर समेत चार पुलिसकर्मी मारे गए।

अस्पताल सूत्रों ने इस हमले में 10 अफगान नागरिकों के मारे जाने और 60 व्यक्तियों के घायल होने की बात कही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तालिबान के आत्मघाती हमले, Taiban, नाटो सैनिक, NATO