विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2015

अमेरिका से पेरिस जा रहे एयर फ्रांस के दो विमानों का रास्‍ता बदला गया : रिपोर्ट्स

अमेरिका से पेरिस जा रहे एयर फ्रांस के दो विमानों का रास्‍ता बदला गया : रिपोर्ट्स
एयर फ्रांस के पेरिस जा रहे दो विमानों का रास्ता खतरे के चलते बदल दिया गया है। लॉस एंजलिस से पेरिस जा रहे विमान को अमेरिका में उताह के सॉल्ट लेक सिटी ले जाया गया। ये फ़ैसला बम रखे होने की अफवाह के चलते किया गया।

इससे पहले एयर फ्रांस का एक और विमान जोकि वॉशिंगटन से पेरिस जा रहा था, उसे कनाडा के हैलीफैक्स मे उतारा गया है। इसमें यात्रियों और क्रू मेंबरों के साथ 298 लोग सवार थे। सभी को हैलीफैक्स एयरपोर्ट टर्मिनल पर उतारा गया है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को पेरिस में बड़ा आतंकी हमला हो चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एयर फ्रांस, लॉस एंजलिस, पेरिस, बम की अफवाह, Air France, Los Angeles, Pari, Bomb Threat In Plane
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com