विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2018

मैक्सिको में पटाखा गोदाम में लगी आग से मृतकों की संख्या पहुंची 19

पहला विस्फोट स्थानीय समयानुसार गुरुवार को सुबह 9.30 बजे जबकि दूसरा विस्फोट उसके चंद मिनटों बाद हुआ.  

मैक्सिको में पटाखा गोदाम में लगी आग से मृतकों की संख्या पहुंची 19
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: मध्य मेक्सिको में पटाखे बनाने वाले एक छोटे कारखाने में गुरुवार को हुए दो धमाकों में 19 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी भी हैं. इस घटना में 40 लोग घायल हुए हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह विस्फोट मेक्सिको के टुल्टेपेक में पटाखा कारखाने में हुआ. 

अमेरिका में भारतीय महिला को पांच साल के दिव्यांग बेटे से अलग कर दिया गया

नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की.  घायलों में भी एक पुलिसकर्मी और एक दमकलकर्मी है, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना निटो ने ट्विटर पोस्ट में इस घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई. 

सिटी सेंटर: दिल्ली में 11 मौतों की सुलझती मिस्ट्री, मुंबई में आफत की बारिश​


पहला विस्फोट स्थानीय समयानुसार गुरुवार को सुबह 9.30 बजे जबकि दूसरा विस्फोट उसके चंद मिनटों बाद हुआ.  

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: