विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2017

सीरिया में रूसी हवाई हमलों में 180 जेहादी, भाड़े के सैनिक मारे गए

मास्को ने अल शिशनी की मौत की पुष्टि की है जबकि पेंटागन ने 2016 में कहा था कि कुख्यात लड़ाका इराक में अमेरिकी सैनिकों की कार्रवाई में मारा गया है.

सीरिया में रूसी हवाई हमलों में 180 जेहादी, भाड़े के सैनिक मारे गए
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
मास्को: सीरिया में पिछले 24 घंटे के दौरान रूस के श्रृंखलाबद्ध हवाई हमलों में इस्लामिक स्टेट के करीब 120 लड़ाके और 60 विदेशी भाड़े के सैनिक मारे गए हैं. रूसी रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को मास्को में बताया कि इससे पहले के एक रूसी हवाई हमले में उमर अल शिशनी सहित आईएस के तीन वरिष्ठ कमांडरों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. मास्को ने अल शिशनी की मौत की पुष्टि की है जबकि पेंटागन ने 2016 में कहा था कि कुख्यात लड़ाका इराक में अमेरिकी सैनिकों की कार्रवाई में मारा गया है. मंत्रालय ने कहा, ‘मायादीन क्षेत्र में आतंकवादियों की एक कमान चौकी नष्ट हो गई और आईएस के कम से कम 80 लड़ाके मारे गए.’ मंत्रालय ने बताया कि आईएस के 40 अन्य आतंकवादी अल्बु कमाल कस्बे के पास मारे गए हैं.

यह भी पढ़ें :अमेरिकी हवाई हमलों में सीरिया में 978 लोगों की हुई मौत

मायादीन सीरिया में आईएस के कब्जे वाले अंतिम गढ़ों में से एक है. दीर एजोर से दक्षिण यूफरेत्स घाटी में एक अन्य हवाई हमले में पूर्व सोवियत संघ, ट्यूनीशिया और मिस्र के 60 से अधिक विदेशी भाड़े के सैनिक मारे गए.



मंत्रालय ने कहा, ‘बड़ी संख्या में विदेशी भाड़े के सैनिक इराक से सीरिया सीमा स्थित अल्बु कमाल नगर में आ रहे हैं.’ मंत्रालय ने यह भी जानकारी दी कि रूसी बलों ने आईएस के बड़े कमांडरों, कमांडरों उमर अल शिशनी, अला अल दीन अल शिशनी और सालाह अल दीन अल शिशनी को मार गिराया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com