विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2019

कंबोडिया में सात मंजिला बिल्डिंग गिरने से मरने वालो की संख्या 17 पहुंची

इस संबंध में चीनी इमारत के मालिक, निर्माण कंपनी के प्रमुख और ठेकेदार समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. 

कंबोडिया में सात मंजिला बिल्डिंग गिरने से मरने वालो की संख्या 17 पहुंची
प्रतीकात्मक फोटो

कंबोडिया में निर्माणाधीन सात मंजिला इमारत गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है.  अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. इस इमारत का निर्माण चीन की कंपनी करा रही थी. घटना दक्षिण पश्चिमी कम्बोडिया के तटवर्ती सिहानुकविले कस्बे के कसीनो-रिसॉर्ट में शनिवार को हुई थी. इस संबंध में चीनी इमारत के मालिक, निर्माण कंपनी के प्रमुख और ठेकेदार समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. 

महाराष्ट्र के अहमदनगर में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरी, तीन मजदूरों की मौत 

सात मंजिला इमारत के निर्माण का काम लगभग पूरा हो गया था. इमारत के मलबे में अब भी दर्जनों लोगों के फंसे होने की आशंका है. एक बयान में प्रीह सिहानुक प्रांतीय अधिकारियों ने जानकारी दी है कि दुर्घटना में 17 लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हैं. इससे पहले सूचना मंत्री खेउ कान्हिथ ने एक फेसबुक पोस्ट में करीब 30 लोगों  के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई थी. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com