फाइल फोटो
नई दिल्ली:
अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत के मैक्सिको बीच शहर में आए तूफान ‘माइकल’ के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर कम से कम 17 हो गई है. तलाश एवं बचाव अभियान दल मलबों को हटाकर जीवित बचे लोगों और शवों को ढूंढने का काम जारी रखे हुये है, ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
अोडिशा में 'तितली' का कहर, गजपति जिले में भूस्खलन में कम से कम 12 लोगों की मौत
फ्लोरिडा के गवर्नर रिक स्कॉट ने बताया, ‘‘मैक्सिको बीच (तट) तबाह हो गया है.’ शहर में बुधवार को कैटेगरी 4 का तूफान आया था. मैक्सिको की खाड़ी के तट पर स्थित 1,000 लोगों की आबादी वाले शहर का दौरा करने के बाद स्कॉट ने बताया, ‘‘ऐसा लगा जैसे बम विस्फोट हो गया है.’’ ‘‘ पूरा इलाका युद्ध क्षेत्र जैसा दिखाई दे रहा है.’’
अमेरिका : फ्लोरिडा में आया सदी का सबसे शक्तिशाली तूफान 'माइकल'
बचाव दल ने शुक्रवार को मलबों के नीचे दबे पीड़ितों की तलाश के काम में खोजी कुत्तों की मदद ली. संघीय आपात प्रबंधन एजेंसी (फेमा) के प्रमुख ब्रॉक लॉन्ग ने मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जतायी है.
ओडिशा पहुंचा 'तितली' तूफान
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अोडिशा में 'तितली' का कहर, गजपति जिले में भूस्खलन में कम से कम 12 लोगों की मौत
फ्लोरिडा के गवर्नर रिक स्कॉट ने बताया, ‘‘मैक्सिको बीच (तट) तबाह हो गया है.’ शहर में बुधवार को कैटेगरी 4 का तूफान आया था. मैक्सिको की खाड़ी के तट पर स्थित 1,000 लोगों की आबादी वाले शहर का दौरा करने के बाद स्कॉट ने बताया, ‘‘ऐसा लगा जैसे बम विस्फोट हो गया है.’’ ‘‘ पूरा इलाका युद्ध क्षेत्र जैसा दिखाई दे रहा है.’’
अमेरिका : फ्लोरिडा में आया सदी का सबसे शक्तिशाली तूफान 'माइकल'
बचाव दल ने शुक्रवार को मलबों के नीचे दबे पीड़ितों की तलाश के काम में खोजी कुत्तों की मदद ली. संघीय आपात प्रबंधन एजेंसी (फेमा) के प्रमुख ब्रॉक लॉन्ग ने मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जतायी है.
ओडिशा पहुंचा 'तितली' तूफान
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं