डोमिनिकन भिक्षुओं द्वारा 16वीं शताब्दी में बनाया गया सैंटियागो अपोस्टल नामक चर्च (AFP फोटो)
मेक्सिको सिटी:
दक्षिण मेक्सिको में एक बांध परियोजना की वजह से 49 साल पहले डूब गया 16वीं शताब्दी का एक चर्च वहां पड़े भयंकर सूखे की वजह से दोबारा पानी से बाहर निकल आया है और उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग वहां जुट रहे हैं।
इस साल यह पूरा इलाका भारी सूखे से जूझ रहा है और इस वजह 15 मीटर (49 फुट) ऊंचे इस चर्च का आधा हिस्सा पानी से बाहर निकल आया है। खंडहर बन चुकी इस इमारत की दिवारों पर झाड़ियां उग आई है और उसमें कई पक्षियों ने अपने घोंसले भी बना लिए हैं। वहीं पास के ही रहने वाले अल्वारेज़ डियाज़ ने इसे दखेते हुए नौका सेवा भी शुरू कर दी है, जो कि लोगों को इस चर्च तक ले जाती है।
डोमिनिकन भिक्षुओं द्वारा बनाया गया सैंटियागो अपोस्टल नामक यह चर्च साल 1966 में ग्रिजाल्वा नदी पर बांध के निर्माण की वजह से जलमग्न हो गया था। इस बांध की वजह से क्यूचुला में रहने वाले वहां के मूल निवासियों जोक्यू लोगों को विस्थापित भी होना पड़ा था।
हालांकि यह पहला मौका नहीं जब यह चर्च पानी से बाहर दिखन रहा है। इससे पहले साल 2002 में इस इमारत का पूरा हिस्सा ही पानी से बाहर देखा जा सकता था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं