विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2015

बांग्लादेश : सड़क दुर्घटना में 16 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

बांग्लादेश : सड़क दुर्घटना में 16 की मौत, 50 से ज्यादा घायल
ढाका: उत्तरी बांग्लादेश में दो यात्री बसों के बीच रविवार को आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा घायल हो गए। मृतकों के परिजनों को दस हजार टका की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है।

घटना रविवार तड़के ढाका से तकरीबन 125 किलोमीटर दूर सिराजगंज जिले के बंगबंधु पुल के पश्चिम की तरफ तब हुई जब चटगांव से रंगपुर जा रही बस गैबंधा इलाके से ढाका जा रही बस से टकरा गई। हादसे के बाद दमकल गाड़ियां, एंबुलेंस और पुलिस राहत एवं बचाव अभियान के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।

दोनों बसों के ड्राइवरों सहित 12 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अस्पताल ले जाने के दौरान चार लोगों ने दम तोड़ दिया। सभी घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।

bdnews.com ने उपायुक्त बिलाल हुसैन के हवाले से बताया, 'हादसे की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनायी गई है और तीन दिन के अंदर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया गया है।' उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को 10,000 टका की सहायता राशि दी जाएगी।

पुलिस अधीक्षक मिराज उद्दीन अहमद ने बताया कि चटगांव से रंगपुर जा रही बस गलत ओर चल रही थी जिसके कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि दोनों बसों को जब्त कर लिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बांग्लादेश, मृतक, सिराजगंज, बंगबंधु पुल, Kill, Bangladesh, Accident, Road
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com