विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2017

रूस में हाइवे पर भयंकर सड़क हादसा, 15 लोगों की मौत

गृह मंत्रालय के मुताबिक, दुर्घटनास्थल पर 14 लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

रूस में हाइवे पर भयंकर सड़क हादसा, 15 लोगों की मौत
फाइल फोटो
रूस  में बस और ट्रक की टक्कर में 15 लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह दुर्घटना रूस के रिपब्लिक ऑफ मारी अल में योशकर-ओला और कोजमोडेमयांस्क को जोड़ने वाले राजमार्ग पर हुई. गृह मंत्रालय के मुताबिक, दुर्घटनास्थल पर 14 लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

नए कुडनकुलम रिएक्टरों के लिए स्थानीय आपूर्ति को बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की रूस की योजना

बयान के मुताबिक, आपातकाल विभाग ने तुरंत घटनास्थल पर बचाव दल को भेजा। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वीडियो : दुनिया का इकलौता फास्ट ब्रीडर रिएक्टर प्लांट

पुलिस का कहना है कि घटना की जांच चल रही है. ऐसा माना जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से दोनों वाहनों के बीच टक्कर हुई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: