विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2013

मिस्र के सुरक्षा बलों ने मुर्सी समर्थक को हटाया, 15 लोगों की मौत

काहिरा: बख्तरबंद कार और बुलडोजर से लैस मिस्र के सुरक्षा बल अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के समर्थकों के कब्जे वाले प्रदर्शन शिविरों को हटाने के लिए यहां भेजे गए और इस कार्रवाई में आज कम से कम 15 लोग मारे गए।

सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े और हेलीकॉप्टर आसमान में मंडराते रहे।

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि 62 वर्षीय मुर्सी को फिर से उनके पद पर बहाल किया जाए। उन्हें 3 जुलाई को सेना ने अपदस्थ कर दिया था। मुर्सी का समर्थन कर रहे मुस्लिम ब्रदरहुड ने मारे गए लोगों की संख्या 25 से 30 के बीच बताई है।

खबरों में बताया गया है कि मृतकों में कम से कम एक सुरक्षाकर्मी भी शामिल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिस्र, सुरक्षाबल, मोहम्मद मुर्सी, Egypt, Mohammad Mursi, Mursi