काहिरा में एक पुलिस मुख्यालय के बाहर हुए एक कार बम विस्फोट में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और करीब 150 लोग घायल हो गए।
यहां मुस्लिम ब्रदरहुड पर मिस्र की लोकतांत्रिक परिवर्तन को विफल करने के मकसद से इस विस्फोट को अंजाम देने का आरोप लग रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि काहिरा के उत्तरी नील डेल्टा में स्थित मनसोउरा शहर में बहुमंजिला पुलिस मुख्यालय के पास देर रात एक बजे (स्थानीय समय) के करीब हुए इस बम विस्फोट में कम से कम 15 लोग मारे और 134 लोग घायल हुए हैं।
दकहलिया प्रांत के गर्वनर उमर अल शावत्सी ने बताया कि हताहत होने वाले ज्यादा तौर लोग पुलिस महकमे से हैं।
मनसोउरा शहर इसी प्रांत की राजधानी है।
इस विस्फोट के कुछ ही घंटों बाद देश के अंतरिम प्रधानमंत्री हजेम बेबलावी ने मुस्लिम ब्रदरहुड पर इस हमले को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए उसे एक ‘आतंकी’ समूह करार दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं