विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2012

जर्मनी में कारखाने में आग, 14 की मौत

बर्लिन: दक्षिणी जर्मनी स्थित एक कारखाने में आग लग जाने की वजह से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए। इस कारखाने के सभी कर्मचारी विकलांग हैं। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार जर्मनी के ब्लैक फॉरेस्ट के टिटिसी-नयूस्ताद्त स्थित एक कारखाने में आग लग गई। इस कारखाने में लगभग 120 मानसिक या शारीरिक रूप से विकलांग श्रमिक काम करते हैं।

पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद तीन अन्य लोग भी लापता हो गए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए आसपास के क्षेत्रों से राहतकर्मियों को बुलाया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

पूर्व में आई रपटों के अनुसार, पुलिस ने कहा था कि यह घटना कारखाने के भंडार गृह में धमाके की वजह से हुई। घटना के वक्त कारखाने में लगभग 50 श्रमिक काम कर रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Germany Fire, 14 Dead In Fire, जर्मनी में आग, आग से 14 की मौत, Germany, जर्मनी