विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2016

पाकिस्तान में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 13 की मौत

पाकिस्तान में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 13 की मौत
प्रतीकात्मक फोटो
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में गुरुवार को तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. सामा न्यूज के मुताबिक, दक्षिण सिंध प्रांत के घोटकी जिले में एक वाहन के नहर में गिरने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई. मृतक एक ही परिवार के थे जो अपने संबंधियों के साथ ईद की छुट्टियां बिताकर घर लौट रहे थे.

एक अन्य दुर्घटना में पांच और लोगों की मौत हो गई. पूर्वी पंजाब प्रांत के जहानियां क्षेत्र में एक कार के ट्रेलर से टकरा जाने पर पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि ट्रेलर के चालक की लापरवाही की वजह से यह दुर्घटना हुई.

इसी तरह पंजाब के रावलपिंडी में एक अन्य दुर्घटना में एक रेलगाड़ी के रेलवे क्रॉसिंग पार कर रही यात्री वैन से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. पुलिस का कहना है कि जब यह दुर्घटना हुई तो सड़क यातायात के लिए क्रॉसिंग बंद नहीं थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, सड़क दुर्घटना, Pakistan, Road Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com