विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2013

अमेरिका में तूफान से 12 की मौत, जनजीवन पर व्यापक असर

शिकागो: अमेरिका के मध्य पश्चिम में तूफान से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। ओकलाहामा राज्य में एक बार फिर आए तूफान के कारण पिछले महीने आए भीषण तूफान से जगह जगह फैले मलबे की सफाई का काम बाधित हुआ है।

शुक्रवार की रात आई तेज हवाओं, भारी बारिश और ओलावृष्टि से ओकलाहामा शहर और आसपास के इलाकों में जनजीवन पर भारी असर पड़ा है। ओकलाहामा के अस्पताल सूत्रों ने राज्य में नौ लोगों के मरने की बात कही और कहा कि इनमें से पांच की पहचान नहीं हुई है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मिसौरी राज्य में तूफान के चलते आई बाढ़ में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। समाचार चैनल 'सीएनएन' के अनुसार बाढ़ की वजह से कुछ जगहों पर सड़कें लबालब पानी से भर गई हैं और कारें पानी में डूबी नजर आ रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका में तूफान, ओकलाहामा, चक्रवात, US Storm, Cyclone
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com