विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2012

बराड़ हमला : दो महिलाओं सहित 15 गिरफ्तार

बराड़ हमला : दो महिलाओं सहित 15 गिरफ्तार
‘ऑपरेशन ब्लूस्टार’ के नायक लेफ्टिनेंट जनरल केएस बराड़ पर लंदन में हुए हमले की जांच में प्रगति करते हुए स्कॉटलैंड यार्ड ने इस सिलसिले में आठ और लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा तीन अन्य लोगों को पुलिस ने रोका है।

आठ और लोगों की गिरफ्तारी के साथ ही बराड़ पर लंदन में हुए हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किए जाने वालों की संख्या 15 पहुंच गई है।

ओल्ड क्यूबेक स्ट्रीट पर 78 वर्षीय बराड़ पर रविवार के हमला के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं ।

मेट्रोपॉलिटन पुलिस सर्विस ने एक बयान में कहा, ‘काउंटर टेररिज्म कमांड के अधिकारियों ने मध्य लंदन में 30 सितंबर को भारतीय नागरिक (बराड़) की हत्या के प्रयास के मामले की जांच के दौरान आठ और लोगों को गिरफ्तार किया है।’

इस बीच, ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय में भारत के इंचार्ज ह्युगो स्वायर ने बराड़ पर हमले को ‘अस्वीकार्य और निंदनीय’ बताते हुए कहा कि यह ब्रिटेन के लिए बहुत चिंता की बात है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराड़ हमला, KS Barar, दो महिलाओं सहित 12 गिरफ्तार