विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2017

नेपाल में अलग-अलग सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस एक महिला, एक बच्चा और चालक को बचाने के बाद कटारी अस्पताल ले गई.  

नेपाल में अलग-अलग सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत
प्रतीकात्मक फोटो.
काठमांडू: नेपाल में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि पहली दुर्घटना पश्चिमी गुल्मी जिला में हुई है, जहां तमघास की ओर जा रही एक छोटी बस सड़क से फिसलकर पहाड़ से नीचे लुढ़क गई. इसमें  7 लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए पाल्पा के श्रृंगा हेल्थ पोस्ट में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में बस और वैन की टक्कर में 14 लोगों की मौत, 30 घायल

VIDEO:भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत


दूसरी दुर्घटना में, कटारी बाजार से जयरामघाट के रास्ते में सिद्धिचरण लोकमार्ग के पास कटारी नगर पालिका से 400 मीटर की दूरी पर एक जीप गिर गई. इसमें  चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि दिन के लगभग 1:30 बजे जीप के चालक ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिसके कारण यह दुर्घटना घटी. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने एक महिला, एक बच्चा और चालक को बचाने के बाद कटारी अस्पताल ले गई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com