बीजिंग:
मध्य चीन में हेनान प्रांत के एक बार में आग लगने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चांगुयान काउंटी के हुआंगुआन काराओके बार में सोमवार तड़के लगी आग में 35 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 11 लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई। एक बयान के मुताबिक, आग पर 45 मिनट बाद काबू पाया जा सका।
काउंटी के पार्टी प्रमुख बो सिउबिन ने काउंटी के सभी काराओके बारों का संचालन अस्थाई रूप से बंद करने के आदेश दिए हैं। दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं