फाइल फोटो...
अबुजा:
नाइजीरिया सरकार ढाई साल पहले बड़े पैमाने पर बंधक बनाई गईं चिबूक स्कूली लड़कियों में और 83 को रिहा कराने के लिए बात कर रही है, लेकिन 100 से अधिक अन्य लड़कियां अपने बोको हराम इस्लामी चरमपंथी अपहरणकर्ताओं को छोड़ कर नहीं आना चाहती. उनके समुदाय के एक नेता ने यह कहा है.
चिबूक विकास संगठन के अध्यक्ष पोगु बितरस ने एक टेलीफोन साक्षात्कार में बताया कि अनिच्छुक लड़कियों को बोको हराम ने या तो कट्टरपंथ का पाठ पढ़ाया होगा या चरमपंथियों से शादी करने और बच्चे पैदा हो जाने के चलते वे घर लौटने से शरमा रही होंगी.
बितरस ने बताया कि लड़कियां और उनके माता-पिता रविवार को इकट्ठा हुए और उनके नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी से मिलने की उम्मीद है.
बितरस के मुताबिक, अप्रैल 2014 में पूर्वोत्तर चिबूक के एक स्कूल से करीब 276 लड़कियों को अगवा कर लिया गया था. इनमें से दर्जनों शुरू में ही उनके चंगुल से भाग निकली, जबकि कुछ की बंधक बने रहने के दौरान मौत हो गई. यह बात हाल ही में रिहा हुई लड़कियों ने बताया है.
बोको हराम के चंगुल से हाल ही में छूटी लड़कियों ने अपने माता-पिता को बताया कि बंधक रहने के शुरुआत के दिनों में ही उन्हें दो समूहों में बांट दिया गया, जब बोको हराम कमांडरों ने उन्हें चरमपंथियों के साथ होने और इस्लाम स्वीकार करने या उनका गुलाम बनने का विकल्प दिया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
चिबूक विकास संगठन के अध्यक्ष पोगु बितरस ने एक टेलीफोन साक्षात्कार में बताया कि अनिच्छुक लड़कियों को बोको हराम ने या तो कट्टरपंथ का पाठ पढ़ाया होगा या चरमपंथियों से शादी करने और बच्चे पैदा हो जाने के चलते वे घर लौटने से शरमा रही होंगी.
बितरस ने बताया कि लड़कियां और उनके माता-पिता रविवार को इकट्ठा हुए और उनके नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी से मिलने की उम्मीद है.
बितरस के मुताबिक, अप्रैल 2014 में पूर्वोत्तर चिबूक के एक स्कूल से करीब 276 लड़कियों को अगवा कर लिया गया था. इनमें से दर्जनों शुरू में ही उनके चंगुल से भाग निकली, जबकि कुछ की बंधक बने रहने के दौरान मौत हो गई. यह बात हाल ही में रिहा हुई लड़कियों ने बताया है.
बोको हराम के चंगुल से हाल ही में छूटी लड़कियों ने अपने माता-पिता को बताया कि बंधक रहने के शुरुआत के दिनों में ही उन्हें दो समूहों में बांट दिया गया, जब बोको हराम कमांडरों ने उन्हें चरमपंथियों के साथ होने और इस्लाम स्वीकार करने या उनका गुलाम बनने का विकल्प दिया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नाइजीरिया, नाइजीरिया सरकार, बोको हराम, चिबूक स्कूली लड़कियां, Nigeria, Nigeria Government, Boko Haram, Chibok School Girls