
प्रतीकात्मक तस्वीर
काठमांडू:
नेपाल में मानव बलि के संदिग्ध मामले में एक व्यक्ति ने अपने बीमार बच्चे के शरीर से 'बुरी आत्माओं' को भगाने के लिए 10 साल के बच्चे की हत्या कर दी। पुलिस ने इस संबंध में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने भारत की सीमा से सटे नवलपारसी जिले के कुड़िया गांव निवासी शिव शरण कोहार के बेटे जीवन कोहार की हत्या के सिलसिले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी कोदई हरिजन ने माना कि उसने अपने मित्र कोहार के बेटे जीवन का गला काट कर हत्या की। उसने अपने बीमार बेटे के शरीर से बुरी आत्माओं को भगाने के लिए जीवन की बलि चढ़ायी।
पुलिस अधीक्षक नल प्रसाद उपाध्याय ने बताया, कोदई ने बच्चे को बिस्कुट का लालच दिया और बाद में 50 रुपये देने का वादा करके बुलाया। बच्चे को पड़ोसियों की मदद से एकांत स्थान पर ले गए। वहां पूजा की और अपने बीमार 18 साल के बच्चे को स्वस्थ्य करने के लिए बच्चे की हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि कोदई ने इस जुम्र में उसकी मदद करने वालों को 50,000 रुपये दिए। हालांकि अब उसे इसका पछतावा है लेकिन उसने अपने बेटे की सेहत के लिए ऐसा किया।
घटना के वक्त बच्चा अपने पड़ोसी के घर खेल रहा था। उसके माता-पिता खेत पर गए थे। पुलिस ने बताया कि बच्चा मंगलवार से लापता था और गुरुतिवार को उसका गला कटा हुआ शव मिला।
पुलिस ने भारत की सीमा से सटे नवलपारसी जिले के कुड़िया गांव निवासी शिव शरण कोहार के बेटे जीवन कोहार की हत्या के सिलसिले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी कोदई हरिजन ने माना कि उसने अपने मित्र कोहार के बेटे जीवन का गला काट कर हत्या की। उसने अपने बीमार बेटे के शरीर से बुरी आत्माओं को भगाने के लिए जीवन की बलि चढ़ायी।
पुलिस अधीक्षक नल प्रसाद उपाध्याय ने बताया, कोदई ने बच्चे को बिस्कुट का लालच दिया और बाद में 50 रुपये देने का वादा करके बुलाया। बच्चे को पड़ोसियों की मदद से एकांत स्थान पर ले गए। वहां पूजा की और अपने बीमार 18 साल के बच्चे को स्वस्थ्य करने के लिए बच्चे की हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि कोदई ने इस जुम्र में उसकी मदद करने वालों को 50,000 रुपये दिए। हालांकि अब उसे इसका पछतावा है लेकिन उसने अपने बेटे की सेहत के लिए ऐसा किया।
घटना के वक्त बच्चा अपने पड़ोसी के घर खेल रहा था। उसके माता-पिता खेत पर गए थे। पुलिस ने बताया कि बच्चा मंगलवार से लापता था और गुरुतिवार को उसका गला कटा हुआ शव मिला।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं