विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2015

अमेरिका के ओरेगन में एक स्कूल में शूटआउट : 10 लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से जख्मी

अमेरिका के ओरेगन में एक स्कूल में शूटआउट : 10 लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से जख्मी
ओरेगन के एक कॉलेज में शूटआउट के बाद फैकल्टी, स्टूडेंट्स को बाहर निकाला गया
लॉज एंजिलिस (कैलिफोर्निया): अमेरिका के ओरेगन राज्य के उम्पका कम्युनिटी कॉलेज (Umpqua Community College ) में एक हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें 10 लोगों के मारे जाने की खबर है।

पुलिस में अनुसार, इस शूटआउट में 7 से ज़्यादा लोग घायल हुए है। पुलिस की ओर से हमला करने वाले शख्स को मार गिराया गया है। उम्पका कम्युनिटी कॉलेज में एक क्लासरूम में एक अज्ञात व्यक्ति ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी और वह फायरिंग करता हुआ दूसरे कमरों तक भी निकल गया। चश्मदीदों का कहना है कि एक के बाद एक उसने कई लोगों को अपना निशाना बनाया।

डगल काउंटी के शेरिफ जॉन हैनलिन ने बताया कि 10 लोगों के मार गए हैं और 7 लोग बुरी तरह से जखमी हुए हैं जिनमें से कइयों की हालत नाजुक है। शेरिफ ने बताया कि 24 से 48 घंटे तक पीड़ितों की पहचान जारी नहीं की जाएगी। कॉलेज में करीब 3000 छात्र पढ़ते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उम्पका कम्युनिटी कॉलेज, अमेरिका, शूटआउट, ओरेगन, Umpqua Community College, America, Shootout In US
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com