विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2014

ढाका में हिंसक झड़पें, 10 लोगों की मौत

ढाका:

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बांग्लाभाषियों और बिहार मूल के उर्दूभाषियों के बीच हुई हिंसक झड़प में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस ने कहा कि मीरपुर इलाके में हुई हिंसा के दौरान एक ही परिवार के आठ लोगों सहित नौ लोगों की मौत आग में झुलसकर मौत हुई, जबकि एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हुई। हिंसा में कई लोग घायल हो गए।

ढाका के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जसीम उद्दीन ने कहा, 'स्थानीय बांग्लाभाषी युवकों और बिहार मूल के युवकों के बीच हिंसा की शुरुआत शब-ए-बारात के मौके पर पटाखे फोड़ने को लेकर हुई।' उन्होंने इसकी पुष्टि की है कि आठ लोग मारे गए हैं, जिनमें पांच महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

बिहार मूल के लोगों का कहना है कि दंगाइयों ने 10 मकानों को आग लगा दी और कीमती सामान लूट लिया।

बांग्लादेश में मौजूद बिहार के मूल के लोगों के पूर्वजों ने 1947 में भारत के बंटवारे के समय पूर्वी पाकिस्तान में पलायन किया था। 1971 की मुक्ति संग्राम के बाद पूर्वी पाकिस्तान बांग्लादेश में तब्दील हो गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बांग्लादेश, ढाका, मीरपुर, हिंसा, Bangladesh, Dhaka, Mirpur