विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2014

इस्राइल ने सैनिकों की वापसी शुरू की, संयुक्त राष्ट्र के स्कूल पर हमले में 10 मरे

इस्राइल ने सैनिकों की वापसी शुरू की, संयुक्त राष्ट्र के स्कूल पर हमले में 10 मरे
फाइल फोटो
गाजा/यरूशलम:

इस्राइल ने भले ही गाजा से अपने सैनिकों की वापसी शुरू कर दी है, लेकिन आज संयुक्त राष्ट्र के एक स्कूल पर उसके ताजा हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए एवं 30 अन्य घायल हो गए। गाजा पट्टी के दक्षिण में इस विद्यालय में विस्थापित शरणार्थियों ने शरण ले रखी थी।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल किदरा ने बताया कि मिस्र की सीमा से सटे रफाह में संयुक्त राष्ट्र के विद्यालय पर हमले में 30 लोग घायल हो गए।

इस्राइल रक्षा बल (आईडीएफ) के प्रवक्ता कैप्टन रोनी कप्लान ने कहा, 'ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है। हम अपनी सुरक्षा जरूरतों के हिसाब से सैनिकों का पुनर्मूल्यांकन और पुर्नसंगठन कर रहे हैं।' उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आतंकी सुरंगों को नष्ट करना इस्राइल की प्राथमिकता है और इस्राइल उसे पूरा किए बगैर नहीं लौटेगा। उन्होंने कहा, 'हम अब भी चौकस हैं।'

वहीं अन्य सुरक्षा सूत्रों का अनुमान है कि घुसपैठ के लिए बनी सुरंगों की कमोबेश पहचान कर ली गई है और उन्हें नष्ट करना महज कुछ दिनों की बात है।

हालांकि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने यह कहते हुए सभी विकल्प खुले रखने का संकल्प लिया कि अपनी सुरक्षा और इस्राइल के नागरिकों की सुरक्षा बहाल करने के उद्देश्य को हासिल कर लेने तक गाजा में आक्रामक कार्रवाई जारी रखेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि इस्लामिक संगठन को इस्राइल पर हमले की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

हमास प्रवक्ता फावजी बारहौम ने यह कहते हुए उनकी चेतावनी खारिज कर दी कि वह भ्रम के शिकार हैं और अपना लक्ष्य हासिल करने तक इस्लामिक गुट का संघर्ष जारी रहेगा।

इसी बीच गाजा में संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता क्रिस्टोफर गुन्नेस ने कहा कि तीन सप्ताह के संघर्ष के बाद गाजा में भयावह स्वास्थ्य आपदा फैल रही है। चिकित्सा सेवाएं ठप्प होने के कगार पर हैं। गुन्नेस ने कहा, 'आधे सरकारी स्वास्थ्य प्राथमिक क्लिनिक बंद हो चुके हैं।'’ उन्होंने कहा कि शेष स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों की भारी भीड़ है। यूएनआरडब्ल्यूए ने पर्याप्त जल एवं गंदगी के चलते जलजनति और संक्रामक रोगों के फैलने का गंभीर खतरा होने की भी चेतावनी दी है।

अधिकारियों के मुताबिक, रफा में इस्राइली हमले में एक परिवार के नौ सदस्यों की भी मौत हो गई। इसी के साथ ही अबतक 1712 फलस्तीनी अपनी जान गंवा चुके हैं और 9000 से अधिक लोग घायल हुए। मारे गए लोगों में 398 बच्चे, 207 महिलाएं और 74 बुजुर्ग हैं। संघर्ष का आज 27 वां दिन है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्राइल, गाजा, फिलिस्तीन, फलस्तीन, हमास, बेंजामिन नेतनयाहू, Israel, Gaza, Palestine, Hamas
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com