विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2016

वर्ल्ड टी-20 : मौका कैसा भी हो स्थिति पर ध्यान देता हूं, बोले युवराज सिंह

वर्ल्ड टी-20 : मौका कैसा भी हो स्थिति पर ध्यान देता हूं, बोले युवराज सिंह
टीम इंडिया के बल्‍लेबाज युवराज सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पाकिस्तान के खिलाफ 24 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलने वाले युवराज सिंह ने कहा कि वह सही चीजों पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे जैसे कि उन्होंने ईडन गार्डन्स में बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों के समर्थन से अभिभूत होने के बजाय उस समय की परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाजी की।

युवराज ने वर्ल्ड टी-20 में पाकिस्तान पर छह विकेट की जीत के संदर्भ में कहा, ‘‘मैं स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करना चाहता था, भले ही वह कितना बड़ा मौका हो। सही चीजों पर ध्यान केंद्रित करना महत्वपूर्ण था। मैं केवल गेंद पर ध्यान केंद्रित करके स्ट्राइक रोटेट करना चाहता था और मैं ऐसा करने में सफल रहा। दुर्भाग्य से मैं मैच का समापन नहीं कर पाया। विराट शानदार फॉर्म में है और धोनी ने आकर मैच समाप्त किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा काम कुछ गेंदे खेलने के बाद अपने शॉट लगाने का था। पहला मैच (न्यूजीलैंड के खिलाफ) गंवाने के बाद हम थोड़ा दबाव में थे। उस मैच में हम जैसा चाहते थे वैसी बल्लेबाजी नहीं कर पाये थे। यहां भी हमने तीन विकेट जल्दी गंवा दिये थे जिससे हम दबाव में आ गये। हमें साझेदारी की जरूरत थी और विराट के साथ अर्धशतकीय साझेदारी से दबाव हटा।’’

युवराज को खुशी है कि टीम ने फिर आत्मविश्वास हासिल कर लिया है जिसका फायदा बांग्लादेश के खिलाफ अगले मैच में मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि टीम ने जीत दर्ज की और आत्मविश्वास फिर से हासिल करना महत्वपूर्ण है। अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ है और उम्मीद है कि अपनी अच्छी फॉर्म बरकरार रखेंगे।’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com