जेसन रॉय (फाइल फोटो)
इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय और तेज गेंदबाज डेविड विली पर आईसीसी ने ख़राब बर्ताव के लिए जुर्माना लगाया है। आईसीसी ने विली की मैच फ़ीस से 15 फ़ीसदी रकम काटी है जबकि रॉय की मैच फ़ीस से 30 फ़ीसदी रकम काटी गई है।
तेज़ गेंदबाज़ विली ने श्रीलंकाई बल्लेबाज़ मिलिंदा सिरिवर्धना के आउट होने पर अपशब्द कहे जो आईसीसी के नियम के मुताबिक ग़लत है। इस ग़लती के लिए आईसीसी ने उनकी मैच फ़ीस से 15 फ़ीसदी रकम काट ली है। विली ने सिरिवर्धना के आउट होने के बाद उन्हें पैवलियन की ओर जाने का इशारा किया था।
वहीं बल्लेबाज़ जेसन रॉय ने दो बार मैच में ग़लती की। रॉय को 13वें ओवर में अंपायर ने आउट दिया, जिसके बाद उन्होंने अंपायर के फ़ैसले पर नाराज़गी जताते हुए हेलमेट और बैट फेंककर नराज़गी जताई। जिसके लिए उन पर मैच फ़ीस की 30 फ़ीसदी रकम जुर्माने के तौर पर ली जाएगी।
रॉय और विली ने अपनी ग़लती मान ली है जिसकी वजह से उन पर कम जुर्माना लगा है। मैच रेफ़री ज्योफ़ क्रो ने दोनों खिलाड़ियों की शिकायत आईसीसी से की थी। इंग्लैंड ने श्रीलंका को हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई है।
तेज़ गेंदबाज़ विली ने श्रीलंकाई बल्लेबाज़ मिलिंदा सिरिवर्धना के आउट होने पर अपशब्द कहे जो आईसीसी के नियम के मुताबिक ग़लत है। इस ग़लती के लिए आईसीसी ने उनकी मैच फ़ीस से 15 फ़ीसदी रकम काट ली है। विली ने सिरिवर्धना के आउट होने के बाद उन्हें पैवलियन की ओर जाने का इशारा किया था।
वहीं बल्लेबाज़ जेसन रॉय ने दो बार मैच में ग़लती की। रॉय को 13वें ओवर में अंपायर ने आउट दिया, जिसके बाद उन्होंने अंपायर के फ़ैसले पर नाराज़गी जताते हुए हेलमेट और बैट फेंककर नराज़गी जताई। जिसके लिए उन पर मैच फ़ीस की 30 फ़ीसदी रकम जुर्माने के तौर पर ली जाएगी।
रॉय और विली ने अपनी ग़लती मान ली है जिसकी वजह से उन पर कम जुर्माना लगा है। मैच रेफ़री ज्योफ़ क्रो ने दोनों खिलाड़ियों की शिकायत आईसीसी से की थी। इंग्लैंड ने श्रीलंका को हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं