शिखर धवन का पुत्र जोरावर (फाइल फोटो)।
नई दिल्ली:
टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन के बल्ले से रन नहीं बन रहे हैं लेकिन वे खुश हैं। धवन की खुशी का राज छुपा है उनके बेटे में। कोलकाता टी20 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज़ की। ज़ाहिर है इससे टीम के सारे खिलाड़ी खुश हुए।
इसी बीच धवन के लिए खुशी की एक वजह हो गई। धवन के दो साल के बेटे जोरावर धवन ने अपने पापा को एक वीडियो में नर्सरी राइम सुनाकर खुश कर दिया। धवन हमेशा अपने परिवार के साथ बिताए लम्हों की तस्वीरें ट्विटर पर डालते रहते हैं। इस दफ़ा भी धवन ने अपनी खुशी फ़ैन्स के साथ शेयर की।
इसी बीच धवन के लिए खुशी की एक वजह हो गई। धवन के दो साल के बेटे जोरावर धवन ने अपने पापा को एक वीडियो में नर्सरी राइम सुनाकर खुश कर दिया। धवन हमेशा अपने परिवार के साथ बिताए लम्हों की तस्वीरें ट्विटर पर डालते रहते हैं। इस दफ़ा भी धवन ने अपनी खुशी फ़ैन्स के साथ शेयर की।
धवन ने वीडियो के साथ अपनी भावना का इज़हार करते हुए लिखा-मेरा बेटा अपनी पहली कविता पढ़ रहा है। यह मेरी ज़िंदगी का सबसे बेहतरीन पल है। इससे मेरे चेहरे पर हंसी आ गई।My son saying his first poem!!! Beautiful moments of my life!!!Makes me smile!! pic.twitter.com/dZpKMIeOL6
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) March 20, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शिखर धवन, बेटे ने दी खुशी, टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, ट्वीट, वीडियो, Shikhar Dhawan, Son Of Dhawan, T20 World Cup, Tweet, Twitter, Video