ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉटसन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
भारत में खेलने को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खूब हाय-तौबा मचाई। टीम के भारत आने से पहले सियासत ने खूब रंग बदला, आख़िरकार मैच धर्मशाला से हटाकर कोलकाता में करवाया गया लेकिन दूसरी टीमों के खिलाड़ी अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर बिल्कुल परेशान नहीं हैं।
ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि उनके साथ-साथ उनके परिवार के लोग भी भारत में सुरक्षित हैं। ऑस्ट्रेलिया का अगला मुक़ाबला शुक्रवार को पाकिस्तान से है और टीम मोहाली में अभ्यास करने में जुटी है। 34 साल के शेन वॉटसन ने अभ्यास सेशन के बाद अपने बेटे विलियम वॉटसन की तस्वीर ट्वीट कर सुरक्षा के मुद्दे को शांत कर दिया।
इस तस्वीर में ऑस्ट्रेलियाई ऑल-राउंडर वॉटसन के बेटे विलियम को पंजाब पुलिस के जवान अपनी गोद में उठाए हुए हैं और तस्वीर से उनके बेटे की ख़ुशी ज़ाहिर हो रही है। वॉटसन पिछले कई सीज़न से भारत में आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं और इस सीज़न रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के लिए खेलेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि उनके साथ-साथ उनके परिवार के लोग भी भारत में सुरक्षित हैं। ऑस्ट्रेलिया का अगला मुक़ाबला शुक्रवार को पाकिस्तान से है और टीम मोहाली में अभ्यास करने में जुटी है। 34 साल के शेन वॉटसन ने अभ्यास सेशन के बाद अपने बेटे विलियम वॉटसन की तस्वीर ट्वीट कर सुरक्षा के मुद्दे को शांत कर दिया।
My little boy in very safe hands. #greatsecurity#beautifulpeople#beautifulIndia pic.twitter.com/esjbYsigFl
— Shane Watson (@ShaneRWatson33) March 23, 2016
इस तस्वीर में ऑस्ट्रेलियाई ऑल-राउंडर वॉटसन के बेटे विलियम को पंजाब पुलिस के जवान अपनी गोद में उठाए हुए हैं और तस्वीर से उनके बेटे की ख़ुशी ज़ाहिर हो रही है। वॉटसन पिछले कई सीज़न से भारत में आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं और इस सीज़न रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के लिए खेलेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शेन वाटसन, टी-20 वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टी-20, सुरक्षा चिंता, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, Shane Watson, T-20 World Cup, World T-20, Security Concerns, Australian Cricketer