
कप्तान धोनी ने फैन्स के साथ बेंगलुरू में होली खेली.
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मंगलवार को कुछ खास फैन्स के साथ बेंगलुरू में होली खेली। गौरतलब है कि यहीं बुधवार को टीम को 'करो या मरो' का सवाल बन चुके मैच में बांग्लादेश के खिलाफ उतरना है। धोनी ने फैन सुधीर गौतम और राम बाबू को अपने साथ होली खेलने का अवसर देकर उन्हें प्रसन्न कर दिया। दोनों को टीम की बस तक जाने की विशेष अनुमति दी गई थी।
भारी सुरक्षा के बावजूद धोनी ने सुधीर, रामबाबू और कुछ अन्य युवा फैन्स को अपने माथे पर गुलाल लगाने दिया। दरअसल सचिन तेंदुलकर के बड़े फैन सुधीर और रामबाबू बड़े टूर्नामेंट और सीरीज के दौरान टीम इंडिया के मैचों में मौजूद रहते हैं और वे मैदान में आकर्षण का केंद्र रहते हैं।
मंगलवार को उन्होंने धोनी को गुलाल लगाने के बाद उनके पैर भी छुआ। भारत में होली का त्योहार कुछ जगह बुधवार को मनाया जा रहा, तो वहीं अन्य जगहों पर गुरुवार को मनाया जाएगा।
बुधवार को टीम इंडिया को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए बांग्लादेश को किसी भी हालत में हराना ही होगा। न्यूजीलैंड की टीम मंगलवार को पाकिस्तान को हराकर पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है।
हालांकि टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हाल ही में एशिया कप के दो मुकाबलों में हराया था और बांग्लादेश टीम टी-20 में कभी भी उससे नहीं जीती है, लेकिन उसकी क्षमताओं से सभी परिचित हैं और उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता।
भारी सुरक्षा के बावजूद धोनी ने सुधीर, रामबाबू और कुछ अन्य युवा फैन्स को अपने माथे पर गुलाल लगाने दिया। दरअसल सचिन तेंदुलकर के बड़े फैन सुधीर और रामबाबू बड़े टूर्नामेंट और सीरीज के दौरान टीम इंडिया के मैचों में मौजूद रहते हैं और वे मैदान में आकर्षण का केंद्र रहते हैं।
मंगलवार को उन्होंने धोनी को गुलाल लगाने के बाद उनके पैर भी छुआ। भारत में होली का त्योहार कुछ जगह बुधवार को मनाया जा रहा, तो वहीं अन्य जगहों पर गुरुवार को मनाया जाएगा।
बुधवार को टीम इंडिया को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए बांग्लादेश को किसी भी हालत में हराना ही होगा। न्यूजीलैंड की टीम मंगलवार को पाकिस्तान को हराकर पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है।
हालांकि टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हाल ही में एशिया कप के दो मुकाबलों में हराया था और बांग्लादेश टीम टी-20 में कभी भी उससे नहीं जीती है, लेकिन उसकी क्षमताओं से सभी परिचित हैं और उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एमएस धोनी, वर्ल्ड कप टी-20, टी-20 वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टी-20, सुधीर गौतम, राम बाबू, MS Dhoni, WCT20 2016, World Cup T20, T20 World Cup, World T20, Sudhir Gautam, Ram Babu