विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2016

बांग्लादेश पर 'जीत के हीरो' महेंद्र सिंह धोनी के लिए 'दीवाना' हुआ सोशल मीडिया

बांग्लादेश पर 'जीत के हीरो' महेंद्र सिंह धोनी के लिए 'दीवाना' हुआ सोशल मीडिया
नई दिल्ली: भारत ने वर्ल्ड टी-20 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ लगभग हार चुका मैच आखिरी तीन गेंदों में तीन विपक्षी खिलाड़ियों को आउट कर सिर्फ एक रन से जीत लिया, और उसके बाद सारे हिन्दुस्तान क्रिकेट प्रशंसक लगभग आपे से बाहर होकर जश्न मनाने लगे... हमें तो लगता है, इतना जोरदार जश्न तो वर्ल्ड कप जीतने पर भी शायद ही कभी मना होगा... वैसे, ऐसा जश्न हैरानी की बात नहीं, क्योंकि मैच ही ऐसा था, जिसने प्रशंसकों की सांसें रोककर उन्हें नाखून कुतरने पर मजबूर कर दिया था...

लेकिन सबसे दिलचस्प तथ्य यह है कि मैच के बाद हमेशा की तरह टीम इंडिया को तो बधाई संदेशों का तांता लग ही गया, साथ ही भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए ट्विटराटी (ट्विटर पर सक्रिय लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द) दीवाना हुआ दिखाई दिया, और हर दूसरे ट्वीट में सिवाय धोनी के कुछ दिखाई ही नहीं दे रहा था... और सिर्फ माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर नहीं, फेसबुक पर भी धोनी के लिए दीवानापन कम नज़र नहीं आया...

खैर, ऐसा तो होना ही था, क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी ने जो किया, वह सचमुच बेहद अविश्वसनीय था... इतने जबर्दस्त तनाव के बीच दिमाग को शांत रखना, आखिरी ओवर के लिए हार्दिक पांड्या जैसे कदरन नौसिखिये खिलाड़ी पर भरोसा करना, हर गेंद पर खुद जाकर गेंदबाज को अपनी रणनीति समझाना, आखिरी गेंद से पहले ही आगे की सोचकर दस्ताना उतार लेना, और अंत में बेहद तेज़ भागते हुए आउट करना और भारत को लगभग 'असंभव' बन चुकी जीत दिलाना... धोनी के लिए ट्विटर और फेसबुक पर प्रशंसकों ने क्या-क्या लिख डाला, वह पढ़कर हम तो बेहद आनंदित हो चुके हैं, सो, अब आप भी पढ़िए...
 
 

Hell yeah! B|

Posted by Troll Bollywood on Wednesday, 23 March 2016
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम बांग्लादेश, टीम इंडिया की जीत, वर्ल्ड टी-20, टी-20 वर्ल्ड कप 2016, टी-20 विश्व कप 2016, India Vs Bangladesh, Team India Wins, World T-20, T-20 World Cup, WCT20 2016