ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम से सीखा आक्रामक खेलना : इयोन मॉर्गन

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम से सीखा आक्रामक खेलना : इयोन मॉर्गन

इयोन मॉर्गन (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

आईसीसी वर्ल्ड टी-20 कप का पहला सेमीफाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को दिल्ली में खेला जाएगा। एक ओर न्यूजीलैंड ने इस टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीते हैं, वहीं इंग्लिश टीम ने 3 मैच जीते हैं और एक में उसे हार मिली है।

सेमीफाइनल मुकाबले से पहले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा कि उनके लिए विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि उनकी टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय कर लिया है। जाहिर है पिछले साल 50 ओवर के वर्ल्ड कप में बांग्लादेश जैसी टीम से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना इंग्लिश कप्तान अब भी नहीं भूले हैं।

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से सीरीज हारने के बाद इंग्लैंड टीम में काफी सुधार हुआ है। मॉर्गन ने कहा, 'मेरे ख्याल से जो खिलाड़ी चुने गए हैं, उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। सभी ने सीखने की कोशिश की है। जब आप किसी मजबूत टीम के ख़िलाफ़ खेलते हैं तो हर मैच में नई चुनौतियां होती है और आपको हर सवाल का जवाब तलाशना होता है।'

मॉर्गन कहते हैं, 'इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में बदलाव पिछले साल न्यूजीलैंड सीरीज से शुरू हुआ, जब खिलाड़ियों ने कीवी टीम की आक्रामकता का जबाव उन्ही के तरीके से देना शुरू किया। जो मेरे हिसाब से टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा।'

मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में मॉर्गन का फॉर्म भले ही ठीक नहीं रहा हो लेकिन टीम को बांधने में वह सफल रहे हैं। वर्ल्ड कप की तैयारियों पर मॉर्गन ने खुलकर बात करते हुए कहा, 'वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के आक्रामक खेल को देखकर हमने अपने खेल के तरीके में बदलाव किया। हमने अपनी और बाकी टीमों के खेलने के तरीके पर गौर कर अपने खेल में बदलाव किया।' उन्होंने कहा, 'पूरे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज सफल रहे, जिसकी वजह से टीम में सबका मनोबल बढ़ा रहा। बल्लेबाजी अपने आप ठीक हो जाती है।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जाहिर है टीम की सोच में बदलाव ने टीम की किस्मत बदल दी है। इसी की वजह से टी-20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और श्रीलंका के साथ मुकाबलों में इंग्लिश टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की। अब मॉर्गन एंड कंपनी के लिए सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड टीम के सामने कड़ा इम्तिहान होगा।