विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2016

वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का परफेक्ट स्कोर 10/10 - पढ़ें, कब-कब हारा पाक

वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का परफेक्ट स्कोर 10/10 - पढ़ें, कब-कब हारा पाक
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का अर्थ हमेशा से रोमांच की पराकाष्ठा रहा है, और अगर मैच वर्ल्ड कप का हो, तो कहना ही क्या... दोनों ही देशों के खिलाड़ी भी दर्शकों के बीच मौजूद उस तनाव से अछूते नहीं रहते, और उसका असर अक्सर उनके चेहरों पर दिखाई देता रहता है... पाकिस्तान की भारत से हार, या टीम इंडिया की पाकिस्तान से हार न सिर्फ खिलाड़ियों को दुःखी कर देती है, बल्कि अक्सर हारने वाली टीम को दर्शकों का गुस्सा भी झेलना पड़ता है...

खैर, आज हम आपको भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्विता से जुड़ी ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं, जो हिन्दुस्तानी प्रशंसकों के लिए तसल्ली देने वाली है... क्या आप जानते हैं कि चाहे टी-20 फॉरमैट का वर्ल्ड कप हो, या एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों का वर्ल्ड कप, पाकिस्तान कभी भी टीम इंडिया को हरा नहीं पाया है, भले ही मैच किसी भी स्तर पर खेला गया हो...

जी हां, आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में ये दोनों पड़ोसी प्रतिद्वंद्वी चार बार आमने-सामने आ चुके हैं, और पाकिस्तान ने हर बार मुंह की खाई है... सबसे दिलचस्प तथ्य यह है कि इनमें से एक मुकाबला टूर्नामेंट का फाइनल मैच था, जो हिन्दुस्तानियों ने आखिरी ओवर में जीता था... टी-20 वर्ल्ड कप के अलावा भारत व पाकिस्तान आईसीसी के वन-डे इंटरनेशनल वर्ल्ड कप में भी अब तक छह बार एक दूसरे से मुकाबला कर चुके हैं, और हर बार टीम इंडिया ने ही जीत हासिल की है...

सो, वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ भारत का जीत रिकॉर्ड शत प्रतिशत रहा है, और अब देखना यह है कि शनिवार (19 मार्च) को कोलकाता में होने जा रही 11वीं टक्कर में पाकिस्तान इस कलंक को अपने माथे से धो पाता है या नहीं...

बहरहाल, आइए अब देखते हैं - दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान कब-कब, किस-किस स्तर पर एक-दूसरे से भिड़ीं, और किस-किस खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन ने टीम इंडिया को जीत दिलाने में योगदान दिया...
 

--- वर्ष 2014 (मेजबान बांग्लादेश) ---
जहां तक टी-20 इंटरनेशनल वर्ल्ड कप का सवाल है, दोनों टीमें आखिरी बार ग्रुप मैच में बांग्लादेश के मीरपुर स्टेडियम में 21 मार्च, 2014 को भिड़ी थीं, और भारत ने सात विकेट से पाकिस्तान को परास्त किया था...

इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 130 रन बनाए, जिनमें सर्वोच्च स्कोरर उमर अकमल (33) रहे... भारत की ओर से 'मैन ऑफ द मैच' अमित मिश्रा ने दो, और भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शामी और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विपक्षी खिलाड़ी को पैवेलियन वापस भेजा...

जवाब में टीम इंडिया ने विराट कोहली (36), सुरेश रैना (35*), शिखर धवन (30) और रोहित शर्मा (24) की सधी हुई बल्लेबाजी के बूते नौ गेंद शेष रहते सिर्फ तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया... पाकिस्तान की ओर से सईद अजमल, उमर गुल और बिलावल भट्टी ने एक-एक विकेट चटकाया...
 

--- वर्ष 2012 (मेजबान श्रीलंका) ---
30 सितंबर, 2012 को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए ग्रुप मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन भारत ने तीन ओवर शेष रहते आठ विकेट से शानदार जीत हासिल की...

इस मैच में भी पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का जमकर मुकाबला नहीं कर पाया, और उनकी तरफ से सर्वश्रेष्ठ स्कोरर शोएब मलिक (28) रहे... नंबर दो बल्लेबाज रहे उमर अकमल (21), और उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी 15 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया... भारत की ओर से लक्ष्मीपति बालाजी ने तीन, रविचंद्रन अश्विन व युवराज सिंह ने दो-दो, और इरफान पठान और विराट कोहली ने एक-एक विकेट चटकाया...

जवाब में भारतीय टीम ने गौतम गंभीर का विकेट सस्ते में खोने के बावजूद वीरेंद्र सहवाग (29), युवराज सिंह (19*) और 'मैन ऑफ द मैच' विराट कोहली के शानदार 78* रनों की बदौलत मैच आसानी से जीत लिया...
 

--- फाइनल - वर्ष 2007 (मेजबान दक्षिण अफ्रीका) ---
टी-20 वर्ल्ड कप में इससे पहले दोनों प्रतिद्वंद्वी वर्ष 2007 के फाइनल में भिड़े थे, जिसमें टीम इंडिया ने 'नौसिखिये' जोगिंदर शर्मा द्वारा फेंके गए आखिरी ओवर में रोमांचक जीत हासिल की थी...

24 सितंबर, 2007 को जोहानिसबर्ग के वॉन्डरर्स स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, और सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के शानदार 75 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 157 रन बनाए... पाकिस्तान की ओर से उमर गुल ने तीन, और मोहम्मद आसिफ व सोहैल तनवीर ने एक-एक विकेट चटकाया...

जवाब में पाकिस्तान की टीम बहुत बढ़िया खेल नहीं दिखा पाई, और उनके विकेट लगातार गिरते रहे... सलामी बल्लेबाज इमरान नज़ीर (33) के अलावा कप्तान मिसबाह-उल-हक ही भारतीय गेंदबाजों के सामने कुछ वक्त तक टिक सके, लेकिन आखिरी ओवर में वह भी श्रीसंत को कैच थमाकर मैच गंवा बैठे... 152 रन पर ऑल आउट होकर पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप जीतने के अलावा भारत को हराने का सपना भी धूल-धूसरित कर दिया था... इस मैच में भारत की ओर से 'मैन ऑफ द मैच' इरफान पठान और रुद्रप्रताप सिंह ने तीन-तीन, जोगिंदर शर्मा ने दो और श्रीसंत ने एक विकेट हासिल किया...
 

--- वर्ष 2007 (मेजबान दक्षिण अफ्रीका) ---
टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें जब पहली बार आमने-सामने आई थीं, उस मैच को आज भी फॉरमैट के सबसे रोमांचक मैचों में शुमार किया जाता है, क्योंकि यह उन विरले मैचों में से है, जिनका फैसला टाई हो जाने के बाद 'बॉल आउट' के जरिये किया गया...

इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता, और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया... टीम इंडिया ने रॉबिन उथप्पा के अर्द्धशतक (50) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के 33 रन के यौगदान की बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 141 रन बनाए... पाक टीम की तरफ से 'मैन ऑफ द मैच' मोहम्मद आसिफ ने चार भारतीयों को पैवेलियन लौटाया, जबकि शाहिद आफरीदी ने दो, और यासिर अराफात व सोहैल तनवीर ने एक-एक विकेट हासिल किया...

जवाब में पाकिस्तानियों ने भी मिसबाह-उल-हक (53) के अर्द्धशतक की मदद से सात विकेट खोकर निर्धारित समय में 141 ही रन बनाए, इसलिए मैच टाई हो गया, और फैसला करने के लिए 'बॉल आउट' का सहारा लिया गया, जिसमें भारत ने जीत हासिल की... दूसरी पारी में भारतीय टीम की ओर से इरफान पठान ने दो, और रुद्रप्रताप सिंह, अजीत अगरकर व हरभजन सिंह ने एक-एक विकेट लिया...

वन-डे वर्ल्ड कप में कब-कब भिड़े हिन्दुस्तान-पाकिस्तान...
तो यह था टी-20 वर्ल्ड कप के मैचों में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबलों का विवरण... आइए, अब आपको बताते हैं कि इसके अलावा एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी दोनों 'दुश्मन' टीमें कब-कब भिड़ीं, और हर बार पाकिस्तान ने किस तरह मुंह की खाई... दोनों टीमें अब तक कुल छह बार एक-दूसरे से वन-डे वर्ल्ड कप में भिड़ी हैं... भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड कप के पहले चार संस्करणों (1987, 1983, 1979, 1975) के अलावा वर्ष 2007 के संस्करण में एक-दूसरे से नहीं टकराए, लेकिन शेष छहों संस्करणों (2015, 2011, 2003, 1999, 1996, 1992) में भारत ने पाक को पटखनी दी।
 

--- वर्ष 2015 (मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड) ---
किसी भी वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का अब तक का आखिरी मुकाबला 15 फरवरी, 2015 को एडिलेड के मैदान में हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 76 रन से बेहद करारी शिकस्त दी...

इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 'मैन ऑफ द मैच' विराट कोहली (107) के शानदार शतक और शिखर धवन (73) व सुरेश रैना (74) के अर्द्धशतकों की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 300 रन बनाए... हालांकि पाकिस्तानी गेंदबाजों में सोहैल खान का प्रदर्शन शानदार रहा, और उसने 10 ओवर में 55 रन देकर पांच भारतीयों को आउट किया, लेकिन उसके अलावा सिर्फ वहाब रियाज़ ही एक विकेट ले पाए...

जवाब में पाक टीम की ओर से कप्तान मिसबाह-उल-हक (76), सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद (47) और हैरिस सोहैल ही कुछ हद तक भारतीयों का सामना कर पाए, और आखिरकार 47 ओवर में ही 224 रनों के कुल स्कोर पर ऑल आउट हो गए... भारत की ओर से मोहम्मद शामी ने चार, उमेश यादव व मोहित शर्मा ने दो-दो तथा रविचंद्रन अश्विन ने एक पाकिस्तानी खिलाड़ी को पैवेलियन लौटाया...
 

--- वर्ष 2011 (मेजबान बांग्लादेश, भारत और श्रीलंका) ---
वर्ष 2011 में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान भिड़े थे, जिसमें भारत ने पाक को 29 रन से परास्त किया था।

इस मैच में भारत की ओर से 'मैन ऑफ द मैच' सचिन तेंदुलकर ने 115 गेंदों में 85 रन बनाए थे, जबकि वीरेंद्र सहवाग ने 25 गेंदों का सामना कर 38 रनों का योगदान दिया, और सुरेश रैना 39 गेंदों का सामना कर 36* रन पर नाबाद रहे। भारत ने कुल नौ विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से वहाब रियाज़ ने 46 रन देकर पांच विकेट झटके।

जवाब में पाकिस्तानी टीम भारतीय मिश्रित आक्रमण को झेल नहीं पाई, और 49.5 ओवर में 231 पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तानी पारी में मिस्बाह-उल-हक ने 56, मोहम्मद हफीज़ ने 43, और असद शफीक ने 30 रन बनाए, जबकि भारत की ओर से ज़हीर खान, आशीष नेहरा, मुनाफ पटेल, हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने दो-दो विकेट हासिल किए।
 

--- वर्ष 2003 (मेजबान केन्या, जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका) ---
इससे पहले वर्ष 2003 में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप के लीग दौर में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत-पाकिस्तान एक-दूसरे से मुकाबिल हुए थे, जिसमें पाकिस्तान को छह विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था।

इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सईद अनवर (101) के शतक की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 273 रन बनाए थे। भारत की ओर से ज़हीर खान और आशीष नेहरा ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि जवागल श्रीनाथ और दिनेश मोंगिया को एक-एक विकेट मिला था।

जवाब में भारतीय टीम ने 'मैन ऑफ द मैच' सचिन तेंदुलकर के शानदार 98 रनों, युवराज सिंह के नाबाद अर्द्धशतक की मदद से कुल चार विकेट खोकर 276 रन बना लिए। पाकिस्तान की तरफ से वकार यूनुस ने दो, तथा शोएब अख्तर और शाहिद आफरीदी ने एक-एक विकेट हासिल किया।
 

--- वर्ष 1999 (मेजबान इंग्लैंड, आयरलैंड, नीदरलैंड (हॉलैंड) और स्कॉटलैंड) ---
इससे पहले दोनों टीमें वर्ष 1999 में आयोजित वर्ल्ड कप के दौरान सुपर सिक्स दौर में एक-दूसरे के सामने आई थीं, जिसमें 'मैन ऑफ द मैच' रहे वेंकटेश प्रसाद की घातक गेंदबाजी की मदद से भारत ने 47 रन से पाक को हराया था।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राहुल द्रविड़ के 61 और मोहम्मद अज़हरुद्दीन के 59 रनों के अलावा सचिन तेंदुलकर के 45 रनों की मदद से छह विकेट के नुकसान पर 227 रन का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान की ओर से वसीम अकरम और अज़हर महमूद ने दो-दो तथा शोएब अख्तर और अब्दुल रज़्ज़ाक ने एक-एक विकेट चटकाया।

जवाब में पाकिस्तान की ओर से इंज़माम-उल-हक टॉप स्कोरर रहे, जो सिर्फ 41 रन बना पाए। इस पारी में वेंकटेश प्रसाद ने कुल 27 रन देकर पांच विकेट लिए, जबकि जवागल श्रीनाथ ने तीन और अनिल कुंबले ने दो विकेट चटकाए। पाकिस्तान 45.3 ओवर में कुल 180 रन के कुल योग पर ऑल आउट हो गया।
 

--- वर्ष 1996 (मेजबान पाकिस्तान, भारत और श्रीलंका) ---
वर्ष 1996 में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 39 रनों से शिकस्त दी थी।

भारत ने 'मैन ऑफ द मैच रहे' सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू के 93 रनों की मदद से आठ विकेट खोकर 287 रन बनाए थे। पाकिस्तान की तरफ से वकार यूनुस और मुश्ताक अहमद ने दो-दो, तथा अकीब जावेद, अता-उर-रहमान और आमिर सोहैल ने एक-एक विकेट हासिल किया।

जवाब में पाकिस्तान के टॉ़प स्कोरर रहे आमिर सोहैल, जिन्होंने 55 रन बनाए। उनके अलावा सईद अनवर ने 48, तथा जावेद मियांदाद व सलीम मलिक ने 38-38 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से वेंकटेश प्रसाद और अनिल कुंबले ने तीन-तीन और जवागल श्रीनाथ व वेंकटपति राजू ने एक-एक विकेट लिया, जिसके कारण पाकिस्तान नौ विकेट खोकर कुल 248 रन बना पाया।
 

--- वर्ष 1992 (मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड) ---
भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार वर्ष 1992 में भिड़े थे, जब टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आयोजित किया गया था। लीग स्तर पर खेले गए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 43 रनों से हराया था।

भारत की ओर से 'मैन ऑफ द मैच' सचिन तेंदुलकर ने 54 रन बनाए, जबकि अजय जडेजा ने 46 और कपिल देव ने 35 रनों का योगदान दिया। भारत ने सात विकेट खोकर कुल 216 रन बनाए थे। पाकिस्तान की ओर से इस पारी में मुश्ताक अहमद ने तीन, अकीब जावेद ने दो और वसीम हैदर ने एक विकेट लिया।

जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने कपिल के नेतृत्व में शानदार गेंदबाजी की, और कपिल, मनोज प्रभाकर और जवागल श्रीनाथ ने दो-दो विकेट लिया, जबकि एक-एक पाकिस्तानी खिलाड़ी को सचिन तेंदुलकर और वेंकटपति राजू ने पैवेलियन लौटाया। पाकिस्तान की तरफ से आमिर सोहैल ने सर्वाधिक 62 रनों का योगदान दिया, और जावेद मियांदाद ने 40 रन बनाए, लेकिन ये बहादुरी किसी काम नहीं आई, और समूची पाक टीम 48.1 ओवर में 173 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम पाकिस्तान, वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान, टी-20 वर्ल्ड कप 2016, वर्ल्ड टी-20, भारत-पाक मुकाबला, India Vs Pakistan, India-Pakistan In World Cup, T20 World Cup, World T-20, WCT20 2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com