विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2016

आईसीसी वर्ल्ड टी20 : श्रीलंकाई टीम के सामने क्रिस गेल की चुनौती

आईसीसी  वर्ल्ड टी20 : श्रीलंकाई टीम के सामने क्रिस गेल की चुनौती
श्रीलंका क्रिकेट टीम (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड टी20 में रविवार को श्रीलंका की टक्कर वेस्ट इंडीज़ से होगी। यहां श्रीलंकाई टीम के सामने क्रिस गेल की चुनौती होगी तो इंग्लैंड पर मिली जीत से विंडीज़ टीम का मनोबल भी अपने चरम पर होगा। दोनों ही टीमें एक-एक बार वर्ल्ड टी20 का खिताब जीत चुकी हैं।

श्रीलंका के लिए मैच में सबसे कड़ी चुनौती गेल के तूफान से पार पाने की होगी। गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ 47 गेंद पर वर्ल्ड टी20 मैच में सबसे तेज शतक बनाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। ऐसे में अगर श्रीलंका के खिलाफ उनका बल्ला चलता है तो विंडीज़ टीम को जीत से कोई नहीं रोक सकता। मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल में बैंगलोर टीम के सदस्य गेल बेंगलुरु की पिच और माहौल से परिचित हैं। गेल ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में 29 पारियों में सबसे ज्यादा 108 छक्के लगा चुके हैं। बैंगलोर के इस मैदान पर गेल कितने खतरनाक हो सकते हैं इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है।

मैच से पहले श्रीलंका के कोच ग्राहम फ़ॉर्ड ने कहा कि उनकी टीम के पास गेल को रोकने का खास प्लान है। फ़ोर्ड ने कहा, 'हमने पहले भी कई बार गेल को रोका है। 2012 में भी हम गेल को रोकने में सफल रहे लेकिन हमे देखना होगा कि क्या इस बार गेल के खिलाफ हम सफल रहते हैं या नहीं।' वैसे श्रीलंकाई कोच ने स्वीकार किया कि वेस्ट इंडीज़ को हराना आसान नहीं होगा। 'हम क्रिकेट के बेसिक्स पर ज़्यादा ध्यान देंगे और अपने प्लान को मैच में इस्तेमाल करेंगे।', फ़ोर्ड ने इसी के साथ यह भी कहा कि टी20 में कुछ कहना मुश्किल है क्योंकि इसमें कभी भी कुछ हो सकता है।

दूसरी तरफ श्रीलंका ने क्वालिफाई कर पहुंची अफगानिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की। इस मैच में तिलकरत्ने दिलशान ने नॉट-आउट अर्द्धशतक बनाया और टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई। दिलशान ने 56 गेंद पर नाबाद 83 रन की पारी खेली। जाहिर है श्रीलंकाई टीम उम्मीद करेगी कि दिलशान का बल्ला फिर बोले ताकि वे एक बड़ा स्कोर बना सकें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईसीसी T20 वर्ल्ड कप, क्रिस गेल, श्री लंका टीम, वेस्ट इंडीज-श्रीलंका मैच, बेंगलुरु, चिन्नास्वामी स्टेडियम, ICC World Cup T20, Criss Gayle, Srilanka Cricket Team, Bengluru, Chinnaswamy Stadium, West Indies-Srilanka Metch
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com