विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2016

ईडन गार्डन्स में पहली बार टी-20 में होगा भारत और पाक का मुकाबला, जाने यहां किसका रहा है दबदबा

ईडन गार्डन्स में पहली बार टी-20 में होगा भारत और पाक का मुकाबला, जाने यहां किसका रहा है दबदबा
फाइल फोटो
नई दिल्ली: टी-20 विश्व कप में 19 मार्च को टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के साथ कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर होने वाला है। एक तरफ जहां टीम इंडिया ने अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के हाथों खो दिया, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में अफरीदी की तूफानी पारी के बदौलत बांग्लादेश को 55 रनों से हराया।

16 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में अफरीदी की शानदार पारी ने पाकिस्तान टीम का हौसला को बुलंद कर दिया है। वैसे विश्व कप के इतिहास में तो टीम इंडिया से पाकिस्तान एक बार भी नहीं जीता है, लेकिन ईडन गार्डन्स के लिए टीम इंडिया की अगली रणनीति क्या होगी, यह तो वक्त ही बताएगा।

वैसे न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद टीम इंडिया को सबक लेना ही होगा और पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच में खिलाड़ियों को अच्छा परफॉर्मेंस देना ही होगा। अब तक ईडन गार्डन्स में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच एक भी टी-20 मैच नहीं हुआ है। इसलिए इन दोनों के बीच का कोलकाता में यह पहला टी-20 मैच भी रोचक होगा।

अगर देखा जाए तो, टीम इंडिया के खिलाफ ईडन गार्डन्स में पाकिस्तान का प्रदर्शन वनडे में काफी अच्छा रहा है। इस लिहाज से भी टीम इंडिया को सतर्क रहने की जरूरत है। ईडन गार्डन्स में अब तक टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच कुल तीन वनडे मैच हुए हैं, जिसमें सभी मैच में पाकिस्तान का ही कब्जा रहा है। इसके साथ ही 7 टेस्ट मैच भी खेले गए हैं, जिसमें 5 मैचों का नतीजा ड्रा रहा और एक-एक मैच दोनों की झोली में गया।

आइए, ईडन गार्डन्स में खेले गए टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मैच पर डालते हैं एक नजर :

वनडे मैच-
18 फरवरी, 1987- पाकिस्तान ने भारत को 2 विकेट से हराया
28 अक्टूबर, 1989- पाकिस्तान ने भारत को 77 रनों से हराया
13 नवंबर, 2004- पाकिस्तान ने भारत को 6 विकेट से हराया

टेस्ट मैच-
12-15 दिसंबर, 1952- ड्रा
30 दिसंबर, 1960- 4 जनवरी, 1961- ड्रा
29 जनवरी- 3 फरवरी, 1980- ड्रा
11-16 फरवरी, 1987- ड्रा
16-20 फरवरी, 1999- पाकिस्तान 46 रनों से जीता
16-20 फरवरी, 2005- भारत 195 रनों से जीता
30 नवंबर- 4 दिसंबर, 2007- ड्रा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वर्ल्ड टी20, ईडन गार्डन्स, टी-20 वर्ल्ड कप, टीम इंडिया, पाकिस्तान, क्रिकेट, Eden Gardens, T20 World Cup, Team India, Pakistan, Cricket, World T20