विज्ञापन

कौन हैं बिहार के रहने वाले शंभू पासवान जो चुने गए हैं ऋषिकेश के मेयर

 शंभू पासवान को 23,998 वोट मिले वहीं दूसरे नंबर पर निर्दलीय दिनेश चंद्र मास्टर ने 20,980 मत हासिल हुए.

कौन हैं बिहार के रहने वाले शंभू पासवान जो चुने गए हैं ऋषिकेश के मेयर
नई दिल्ली:

उत्तराखंड में शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना दबदबा कायम रखा है.  पार्टी के कई उम्मीदवारों ने शानदार सफलता हासिल की है. ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में बीजेपी के शंभू पासवान चुनाव जीतने में सफल रहे. शंभू पासवान ने निर्दलीय प्रत्याशी मास्टर दिनेश चंद को चुनाव में हराया. शंभू पासवान बेहद चर्चे में रहे हैं. पासवान मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. 

करीबी मुकाबले में मिली जीत
नगर निगम चुनाव में मेयर पद बीजेपी के शंभू पासवान ने 3100 मतों से जीत मिली.  शंभू पासवान को 23,998 वोट मिले वहीं दूसरे नंबर पर निर्दलीय दिनेश चंद्र मास्टर ने 20,980 मत हासिल हुए. कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जाटव को 11,955 वोट मिले. 

शंभू पासवान की उम्मीदवारी का हुआ था विरोध
शंभू पासवान मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. मेयर चुनाव में बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद सोशल मीडिया में कुछ नाराजगी देखने को मिली थी.  दलित समुदाय से आने वाले शंभू पासवान की ऋषिकेश में अच्छी पकड़ मानी जाती है. शंभू पासवान को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का करीबी माना जाता है. उनकी जीत पर मंत्री ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने आखिरकार विकास को ही चुना. 

11 सीटों के नतीजे: कहां कौन मेयर बना 

मेयर सीट

कौन जीता

देहरादून

BJP के सौरभ थपलियाल जीते

ऋषिकेश

 बीजेपी के शंभू पासवान जीते

हरिद्वार

 बीजेपी 

रूड़की

बीजेपी 

रुद्रपुर

 भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा की 13082  वोटों से जीत. BJP ने लगाई जीत की हैट्रिक.

काशीपुर

काशीपुर में भाजपा ने की जीत. दीपक बाली को 48760 वोट मिले. कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल 43790 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे.

कोटद्वार

बीजेपी के शैलेंद्र रावत जीते.

श्रीनगर 

उत्तराखंड की श्रीनगर नगर निगम सीट पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया. निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी ने भाजपा के प्रत्याशी को हराया. 

पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ नगर निगम सीट से बीजेपी को जीत मिली है. 17 वोट से कल्पना देवलाल जीती हैं. 

अल्मोड़ा

अल्मोड़ा नगर निगम से बीजेपी उम्मीदवार अजय वर्मा जीते
 

हल्द्वानी

 बीजेपी के गजराज बिष्ट ने 3894 वोटों से जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें-:

राफेल की गरज से डेयरडेविल्स के करतब तक... दुनिया ने कर्तव्य पथ पर देखा भारतीय सेना का शौर्य

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com