विज्ञापन

राफेल की गरज से डेयरडेविल्स के करतब तक... दुनिया ने कर्तव्य पथ पर देखा भारतीय सेना का शौर्य

Republic Day 2025: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहें. परेड में इंडोनेशिया के एक मार्चिंग दस्ता ने भी हिस्सा लिया.

Republic Day 2025: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने फहराया तिरंगा

नई दिल्ली:

भारत आज अपना 76 वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025) मना रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने इस अवसर पर कर्तव्य पथ पर तिरंगा फहराया. कर्तव्य पथ से भारत ने दुनिया को अपनी ताकत दिखाया. इस वर्ष समारोह का मुख्य विषय संविधान की 75वीं वर्षगांठ थी, झांकियों का विषय ‘स्वर्णिम भारत : विरासत और विकास' था.  आज परेड में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 16 झांकियां और केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और संगठनों की 15 झांकियां प्रदर्शित गयी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड के दौरान परेड कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार और परेड सेकेंड-इन-कमांड मेजर जनरल सुमित मेहता की सलामी ली.

इंडोनेशिया के मार्चिंग दस्ता ने भी हिस्सा लिया
इंडोनेशियाई सैन्य अकादमी के 190 सदस्यीय बैंड जेंडरंग सुलिंग कांका लोकानंता और इंडोनेशियाई राष्ट्रीय सशस्त्र बलों (टीएनआई) की सभी शाखाओं के 152 कर्मियों से युक्त मार्चिंग टुकड़ी ने 76वें गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर मार्च किया.

कर्तव्य पथ पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा
कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह की औपचारिक शुरुआत हो गयी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्तव्य पथ पर तिरंगा फहराने के बाद हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गयी. अब परेड की शुरुआत हो गयी है.  सेना के जवान अब करतब दिखाएंगे. कर्तव्य पथ से भारत दुनिया को अपनी ताकत दिखाएगा.

PM मोदी ने 76वें गणतंत्र दिवस पर पहना लाल-पीले रंग का साफा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस पर सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ गहरे भूरे रंग का बंद गले का कोट और लाल-पीले रंग का साफा पहना तथा विशिष्ट अवसरों पर चमकीला व रंग-बिरंगा साफा पहनने की अपनी परंपरा को जारी रखा. इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बहुरंगी ‘बांधनी' प्रिंट का साफा पहना था.

बांधनी एक प्रकार का टाई-डाई कपड़ा होता है जो गुजरात और राजस्थान में लोकप्रिय है. यह एक ऐसी विधि है, जिसमें कपड़े को बांधकर व गांठ लगाकर रंगाई की जाती है. जार्जेट, शिफान, रेशमी व सूती कपड़े को रंग के कुंड में डालने से पहले धागे से कसकर बांधा जाता है और जब इस धागे को खोला जाता है तो बंधा हुआ हिस्सा रंगीन हो जाता है. फिर हाथ से कपड़े पर धागे के प्रयोग से डिजाइन तैयार किया जाता है.

प्रबोवो सुबियांतो हैं मुख्य अतिथि
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो इस अवसर पर मुख्य अतिथि हैं. परेड में इंडोनेशिया का एक मार्चिंग दस्ता और बैंड का एक दल भी भाग लेगा. सुबियांतो गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले इंडोनेशिया के चौथे राष्ट्रपति होंगे. इंडोनेशिया के पहले राष्ट्रपति सुकर्णो 1950 में भारत के पहले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे.

पारंपरिक बग्गी में सवार होकर परेड समारोह में पहुंचे मुर्मू और सुबियांतो
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उनके इंडोनेशियाई समकक्ष प्रबोवो सुबियांतो रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस परेड समारोह के लिए पारंपरिक बग्गी में सवार होकर कार्तव्य पथ पर पहुंचे. इस परंपरा को 40 साल के अंतराल के बाद पिछले साल फिर से शुरू किया गया था.

राष्ट्रपति के अंगरक्षक द्वारा मुर्मू और सुबियांतों अगवानी की गई. ‘राष्ट्रपति के अंगरक्षक' भारतीय सेना की सबसे वरिष्ठ रेजिमेंट है. सोने की परत चढ़ी काली बग्गी भारतीय और ऑस्ट्रियाई मिश्रित नस्ल के घोड़ों द्वारा खींची जाती है. इस बग्गी में सोने की परत चढ़ाए गए रिम भी हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोग जश्न मना रहे हैं. 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्रीनगर के लाल चौक पर लोगों ने जश्न मनाया. 

गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए रविवार को लोग कर्तव्य पथ पर सुबह से ही इकट्ठे होने लगे हैं. शहर भर में अर्धसैनिक बलों की 70 से ज्यादा कंपनियां और 70,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. नई दिल्ली जिले में 15,000 सुरक्षाकर्मियों वाला छह स्तरीय सुरक्षा प्रोटोकॉल तैनात किया गया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामना
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं! आज हम अपने गौरवशाली गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. इस अवसर पर हम उन सभी महान विभूतियों को नमन करते हैं, जिन्होंने हमारा संविधान बनाकर यह सुनिश्चित किया कि हमारी विकास यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता पर आधारित है. यह राष्ट्रीय उत्सव हमारे संविधान के मूल्यों को संरक्षित करने के साथ ही एक सशक्त और समृद्ध भारत बनाने की दिशा में हमारे प्रयासों को और मजबूत करे, यही कामना है. 

76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर, शनिवार, 25 जनवरी, 2025 को पुरी समुद्र तट पर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने Sand art बनाकर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी. 

Latest and Breaking News on NDTV

आशा वर्कर्स भी विशेष अतिथि में शामिल
कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में आशा वर्कर्स को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. राजस्थान, अलीगढ़, सोनीपत, गुरुग्राम, बहादुरगढ़, राजस्थान, छतरपुर, इटारसी से आशा वर्कर दिल्ली पहुंच गई हैं. कुछ आशा वर्कर राष्ट्रीय राजधानी से भी हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर लगभग 500 आशा वर्कर और उनके परिवार के सदस्य दिल्ली आए हैं.

दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, परेड मार्ग (जो विजय चौक से लाल किले तक फैला हुआ है) की ओर जाने वाली सड़कों पर डायवर्सन लागू है. विशेष रूप से सी-हेक्सागन क्षेत्र शनिवार रात 9:15 बजे के बाद से ही बंद कर दिया गया है. गणतंत्र दिवस परेड 26 जनवरी को सुबह 10:30 बजे शुरू होगी. परेड विजय चौक, कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, तिलक रोड और बहादुर शाह जफर रोड से होकर गुजरेगी, जो लाल किले पर समाप्त होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com