
- उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को होगा जिसमें 17829 उम्मीदवार शामिल हैं
- मौसम और आपदा को देखते हुए मतदान स्थलों पर बारिश से बचाव के उपाय किए गए हैं
- राज्य निर्वाचन आयोग ने 5823 पोलिंग बूथों पर 26 लाख से अधिक मतदाताओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी की हैं
उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के लिए 24 जुलाई को पहले चरण की वोटिंग होगी. 17829 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में गुरुवार को कैद हो जाएगा. उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होना है. 24 जुलाई, गुरुवार को पहले चरण के लिए मतदान होगा तो वहीं 28 जुलाई को दूसरे चरण के लिए मतदान होगा. त्रीस्तरीय पंचायत चुनाव का परिणाम 31 जुलाई को आएगा.
पहले चरण के लिए सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है. गुरुवार को पहले चरण की वोटिंग के लिए 24 जुलाई को सदस्य ग्राम पंचायत के 2247, प्रधान के 9731, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 4980 और सदस्य जिला पंचायत के 871 प्रत्याशियों का चुनाव होगा.
उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने पहले चरण के लिए सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली हैं. राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार के मुताबिक सभी पोलिंग पार्टियां बुधवार देर शाम तक अपने पोलिंग स्टेशन पहुंच गई हैं. त्रीस्तरीय पंचायत चुनाव में गढ़वाल मंडल के 6 जिलों के 26 और कुमाऊं मंडल के 6 जिलों के 23 विकास करो में पहले चरण के लिए वोटिंग होगी.
राज्य निर्वाचन आयोग ने पहले चरण के चुनाव के लिए 5823 पोलिंग बूथ पर 26 लाख से अधिक मतदाताओं के लिए सभी प्रकार की तैयारी कर रखी है. लगभग 5318 पोलिंग पार्टियों सभी पोलिंग स्टेशन पहुंच चुकी है. सुबह 8 बजे से पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू होगी जो शाम 5 बजे तक चलेगी. वहीं मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी पोलिंग पार्टियों के लिए बारिश से बचाव के लिए सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. इसके अलावा राज्य में मॉनसून चरम पर है इसलिए आपदा के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्रों में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के अलावा आपदा प्रबंधन और जिला प्रशासन की टीम भी लगाई गई है.
वहीं राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक किसी कारणवश या बारिश की वजह से 24 जुलाई को अगर वोटिंग नहीं होती है तो उसकी पोलिंग 28 जुलाई को दूसरे चरण के साथ करवाई जाएगी. इसके अलावा राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा है कि 28 जुलाई को भी अगर बारिश या फिर किसी अन्य कारण वोटिंग किसी जगह नहीं होती है तो 30 जुलाई को दिन निर्धारित किया गया है जिसमें पोलिंग करवाई जाएगी.
पंचायत चुनाव 2025 में 32 हजार 580 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसमें जिला पंचायत सदस्य के 350 पदों पर अब 1,587 उम्मीदवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2,732 पदों पर 9,194 उम्मीदवार, ग्राम प्रधान के 6,119 पदों के लिए 17,564 प्रत्याशी और ग्राम पंचायत सदस्य 1,881 पदों के लिए 4,235 उम्मीदवार चुनावी मैदान में मौजूद हैं.
निर्वाचन आयोग के मुताबिक जिला पंचायत सदस्य के 8 उम्मीदवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 240 उम्मीदवार, ग्राम प्रधान के 1,361 उम्मीदवार और ग्राम पंचायत सदस्य के 20,820 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, इस पंचायत चुनाव में कुल 47 लाख 77 हजार 72 मतदाता हैं. जिसमें 24 हजार 65 हजार 702 पुरुष मतदाता और 23 लाख 10 हजार 996 महिला मतदाता के अलावा 374 अन्य मतदाता भी शामिल हैं. पहले चरण के होने वाले मतदान में करीब 26 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं