
- उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से चार लोगों की मौत हुई और पचास से अधिक लोग लापता हैं
- बादल फटने के कारण बाजार पूरी तरह मलबे में दब गया और सड़कें पूरी तरह बंद हो गई हैं
- घटनास्थल पर आईटीबीपी, सेना और एनडीआरएफ के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रहने वाले लोग इस वक्त काफी दर्द में हैं, यहां धराली में बादल फटने के चलते चार लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. इस जल प्रलय के कई ऐसे वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिन्हें देखकर लोगों की रूह कांप जाए. आइए आपको तबाही की कुछ ऐसी ही तस्वीरें दिखाते हैं.

जब धराली की तरफ पानी और मलबे का सैलाब बढ़ रहा था तो दूर खड़े लोग खौफ में चिल्लाने लगे, हालांकि धराली में मौजूद किसी को भी बचने का मौका नहीं मिला.

धराली में कुछ ही सेंकेड में ऐसी तबाही मची कि पूरा बाजार मलबे में समा गया. इसकी तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है.

धराली में सैलाब आने के कुछ ही देर बाद का नजारा खाफी खौफनाक था, इसमें हर तरफ मलबा नजर आ रहा था.

जिस बाजार में रौनक हुआ करती थी, उसमें गाड़ियां मलबे में डूबी दिख रही हैं. साथ ही हर सड़क पूरी तरह से बंद हो चुकी है.

ऐसी कई तस्वीरें हैं, जिनमें दूर-दूर तक पूरे धराली में सिर्फ मलबा दिख रहा है और तबाही की गवाही दे रहा है.

आईटीबीपी, सेना और एनडीआरएफ के जवान मौके पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं