
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी राज्य के कई जिलों में आनेवाले दिनों में तेज बारिश होगी. विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने को कहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों में कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती, खासकर केदारघाटी, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार में बारिश लोगों के लिए आफत बनकर आ सकती है.
केदारघाटी में लगातार हो रही है बारिश

केदारघाटी में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण श्रद्धालुओं को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के चलते केदारनाथ राजमार्ग की पहाड़ी से भूस्खलन की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. जानकारी के अनुसार राजमार्ग के सोनप्रयाग-गौरीकुण्ड के बीच मुनकटिया में लगातार लैंडस्लाइड जारी. जिससे की रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है.
बारिश के कारण हो रही लैंडस्लाइड से भक्तों की जान को भी खतरा बना हुआ है. गौरीकुण्ड-केदारनाथ पैदल मार्ग के लिंचोली में भी भूस्खलन हो रहा है. जिससे पैदल मार्ग पर सफर करना मुश्किल और जोखिम भरा हो गया है.
हिमाचल प्रदेश में 'ऑरेंज अलर्ट'
दूसरी के और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश के कारण शुक्रवार को कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आईं. स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के कुछ इलाकों में 22, 23, 25 और 26 जून को अत्याधिक भारी बारिश के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के कारण धर्मशाला-चतरो-गगल मार्ग पर यातायात बाधित हो गया है और सड़क को दोबारा चालू करने का काम जारी है.
मौसम विभाग ने रविवार, सोमवार, बुधवार और बृहस्पतिवार के लिए कुछ स्थानों पर अत्याधिक भारी बारिश के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' और मंगलवार के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं