विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2017

आईटीबीपी जवानों के संग नया साल मनाएंगे गृह मंत्री राजनाथ सिंह

सोमवार को राजनाथ सिंह चीन से लगी सीमा पर स्थित नेलोंग चौकी पर आईटीबीपी के जवानों के साथ मिलेंगे और उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं देंगे.

आईटीबीपी जवानों के संग नया साल मनाएंगे गृह मंत्री राजनाथ सिंह
गृह मंत्री राजनाथ सिंह मातली में आईटीबीपी बटालियन के मुख्यालय में
नई दिल्ली: आईटीबीपी जवानों के साथ नया साल मनाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड के मातली पहुंच गए हैं. सोमवार को गृह मंत्री चीन से लगी सीमा पर अग्रिम चौकी में तैनात जवानों से मुलाकात करेंगे. इस अवसर पर आईटीबीपी के डीजी आरके पचनंदा और बल के आला अधिकारी भी राजनाथ सिंह के साथ होंगे. रविवार को मातली में गृह मंत्री ने कैंप में रह रहे जवानों के परिवारों से उनके फैमिली क्वार्टर्स में जाकर मुलाकात की और उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दीं. रात को जवानों के साथ गृह मंत्री बड़ा खाना में शिरकत करेंगे.
 
rajnath singh itbp family


अपने दौरे के दूसरे दिन सोमवार को राजनाथ सिंह चीन से लगी सीमा पर स्थित नेलोंग चौकी पर आईटीबीपी के जवानों के साथ मिलेंगे और उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं देंगे. नेलोंग चौकी समुद्र तल से लगभग 11 हजार 636 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. चारों ओर ऊंची पहाड़ियों से घिरे इलाके का तापमान माइनस 15 डिग्री तक पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें : चीन से लगी सीमा पर बनेंगे 50 नए बॉर्डर आउटपोस्ट : गृह मंत्री राजनाथ सिंह

गृह मंत्री का नेलोंग घाटी क्षेत्र में सीमाओं पर यह पहला दौरा है. इससे पहले इस साल उन्होंने दशहरे के अवसर पर आईटीबीपी की माना, लप्थल, रिमखिम चौकियों में जवानों से मुलाकात की थी और उनका मनोबल बढ़ाया था.

VIDEO : पीएम मोदी ने जवानों के साथ मनाई दिवाली
इसके अलावा औली, जोशीमठ और गौचर में आईटीबीपी बल की अलग-अलग फार्मेशन का दौरा किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com