विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2016

नैनीताल : निर्माण कार्य के दौरान टीले का खंड गिरने से आठ श्रमिकों की मौत

नैनीताल : निर्माण कार्य के दौरान टीले का खंड गिरने से आठ श्रमिकों की मौत
नैनीताल: नैनीताल में एक निर्माण स्थल पर काम करते समय टीले का एक हिस्सा गिरने से उसमें दबकर आठ श्रमिकों की मौत हो गई. क्षेत्राधिकारी भोवाली आरएस ह्यांकी ने कहा कि रामगढ़ में जब टीले का हिस्सा गिरा, उसमें नौ श्रमिक फंस गए थे. इनमें से आठ की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि एक श्रमिक को जिंदा निकाल लिया गया. ज्यादातर श्रमिक उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी और झारखंड से हैं.

उन्होंने कहा कि मृतक श्रमिकों की पहचान देशराज, राहुल और रमेश राणा :लखीमपुर खीरी से: और अजय कुमार, मिथुन, अरण, देविन्दर और उज्ज्वल :झारखंड में पलामू से: के रूप में की गई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तराखंड, नैनीताल, Landslide In Nainital, भूस्खलन, Nainital
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com