
- उत्तराखंड के राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर कोटद्वार से दुगड्डा के बीच लालपुल के पास सुबह हाथियों के झुंड के सड़क पर आने से ट्रैफिक जाम हो गया।
- हाथियों के झुंड ने अचानक सड़क पर आकर अफरातफरी मचा दी, लेकिन किसी वाहन या व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
- वन विभाग की टीम ने पटाखे फोड़कर हाथियों के झुंड को जंगल की ओर वापस खदेड़ा और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
उत्तराखंड के राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर कोटद्वार से दुगड्डा के बीच लालपुल के पास सुबह- सुबह हाथियों के झुंड आ जाने से चारों ओर अफरातफरी मच गई. हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर अचानक से सड़क पर आ गया, जिससे अफरातफरी मच गई और दोनों और गाड़ियों का जाम लग गया.
कार सवार को नुकसान नहीं
वहीं, इस बीच एक कार हाथियों के झुंड के पास तक जा पहुंची. गनीमत रही कि हाथियों ने कार सवार को नुकसान नहीं पहुंचाया और वो सकुशल कार से भाग निकला. काफी देर तक हाथियों का झुंड सड़क पर घूमता रहा, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने पटाखे फोड़ झुंड को वापस जंगल में खदेड़ा.

एक वीडियो में दिखाया गया है कि हाथियों का एक झुंड एक कार को घेरकर खड़ा है. यह वीडियो हाथियों के व्यवहार और उनकी सुरक्षा के महत्व को उजागर करता है. हाथियों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए हमें उनके प्राकृतिक आवासों की रक्षा करनी होगी और उनके साथ शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को बढ़ावा देना होगा.
इससे पहले झारखंड से एक अनोखी घटना सामने आई थी, जहां एक ट्रेन को हाथिनी की डिलीवरी के कारण दो घंटे तक रुकना पड़ा. यह घटना मनुष्यों और जानवरों के बीच सौहार्दपूर्ण सह-अस्तित्व का प्रतीक बन गई है. ट्रेन के ड्राइवर ने हाथिनी और उसके नवजात शिशु की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन को दो घंटे तक रोक कर रखा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं