विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2021

पुष्कर सिंह धामी ने ली उत्तराखंड मुख्यमंत्री पद की शपथ, PM मोदी ने दी बधाई

खटीमा से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने उत्तराखंड (Uttarakhand New CM) के नए मुख्यमंत्री के रूप में आज (रविवार) शपथ ली.

पुष्कर सिंह धामी ने ली उत्तराखंड मुख्यमंत्री पद की शपथ, PM मोदी ने दी बधाई
पुष्कर सिंह धामी राज्य के 11वें मुख्यमंत्री बने.
देहरादून:

खटीमा से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने उत्तराखंड (Uttarakhand New CM) के नए मुख्यमंत्री के रूप में आज (रविवार) शपथ ली. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. धामी ने राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी धामी व अन्य मंत्रियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया.

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'श्री पुष्कर सिंह धामी और शपथ लेने वाले अन्य लोगों को बधाई. उत्तराखंड की प्रगति और समृद्धि की दिशा में काम करने वाली इस टीम को शुभकामनाएं.'

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं युवाओं के बीच काम कर रहा हूं और मैं मुद्दों को अच्छी तरह समझता हूं. कोरोना ने उनकी रोजी रोटी को प्रभावित किया है. हम उनके लिए स्थिति को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे और राज्य में रिक्त पदों के लिए युवाओं को नियुक्त करने का प्रयास करेंगे.'

शपथ ग्रहण से पहले ही विवादों में घिरे उत्तराखंड के नए CM, "अखंड भारत" को लेकर किया था ट्वीट

धामी को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद विधायकों के खफा होने से जुड़े सवाल पर वह बोले, 'मैं उम्र में छोटा हूं. सभी लोग अनुभवी हैं. मेरी पार्टी के लिए, जिसने मुझे यह अवसर दिया है, ये मेरा कर्तव्य है कि मैं युवा और पुराने सदस्यों को साथ रखूं और पार्टी और राज्य के काम को आगे बढ़ाऊं.'

बताते चलें कि पुष्कर सिंह धामी के साथ-साथ धन सिंह रावत, रेखा आर्या, स्वामी यतीश्वरानंद, बिशन सिंह चुफाल, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे और गणेश जोशी ने मंत्री पद की शपथ ली. पुष्कर धामी की टीम के अधिकतर मंत्री पुरानी टीम से ही हैं.

VIDEO: पुष्कर सिंह धामी बने उत्तराखंड के सीएम, सतपाल महाराज-हरक सिंह बने मंत्री

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com