Yogi Government 8 Years: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आठ साल पूरे हो गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया और उपलब्धियां गिनाई हैं. साथ ही कहा कि कानून व्यवस्था चाक चौबंद है और अर्थव्यवस्था चमक रही है. इस दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला तो विपक्ष ने योगी सरकार की उपलब्धियों को फर्जी दावे करार दिया है. आइए जानते हैं कि योगी सरकार के आठ सालों के दौरान उत्तर प्रदेश में कितना बदलाव आया है.

गिनाई उपलब्धियां, विपक्ष पर प्रहार
योगी आदित्यनाथ 2017 में पहली बार और 25 मार्च 2022 को दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. सीएम योगी ने सोमवार को अपने आठ साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया और पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर प्रहार किया.
उन्होंने कहा, "2017 के पहले प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति सबके सामने थी, हर व्यक्ति जानता है. हर दूसरे तीसरे दिन एक दंगा होता था. न बेटी सुरक्षित थी, न व्यापारी सुरक्षित था. प्रदेश के बारे में लोगों के परसेप्शन का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हमारा युवा अपनी पहचान के लिए मोहताज होता था. आज कानून व्यवस्था ने लंबी छलांग लगाई है और प्रयागराज महाकुंभ इसका उदाहरण है."
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि 8 साल पहले उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्यों में माना जाता था, लोग इसे केवल श्रम-शक्ति के रूप में जानते थे, लेकिन आज यह देश के आर्थिक विकास के ग्रोथ इंजन के रूप में उभरा है.

दो साल बाद चुनाव, लेकिन जोर आजमाइश जारी
दूसरी ओर विपक्ष तो विपक्ष है. सरकार के दावों पर क्यों भरोसा करेगा. समाजवादी पार्टी के सांसदों ने संसद परिसर में यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन किया. इस बीच अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा- आठ साल, यूपी बर्बाद और सवाल ही सवाल.
एक तरफ योगी सरकार के दावे हैं तो दूसरी ओर उन दावों पर विपक्ष के सवाल हैं. विपक्ष सारे दावों को फर्जी बता रहा है. योगी सरकार ने 8 सालों में साढे आठ लाख युवाओं को नौकरी का दावा किया लेकिन विपक्ष पूछ रहा है कि बेरोजगारी कहां खत्म हुई है. दो साल बाद उत्तर प्रदेश में चुनाव हैं. लिहाजा दोनों ओर से अभी से ही जोर आजमाइश की शुरुआत हो चुकी है.
आइये जानते हैं कि आठ साल में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में क्या बदलाव आया है और क्या कहते हैं सरकारी दावे.
सुरक्षा व्यवस्था
- PAC की 54 कंपनियां पुनर्जीवित
- PAC की दो महिला कंपनियां भी बनाई गईं
- पूरे राज्य में 11 लाख CCTV लगे
- 2.16 लाख से ज्यादा पुलिसकर्मियों की भर्ती
रोजगार
- 2016 में बेरोजगारी दर 18%, अब 3%
- 8.5 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी
- 1.38 लाख महिलाओं को सरकारी नौकरी
गो-पालन
- निराश्रित गोवंश के लिए 7700 से अधिक गो-आश्रय स्थल
- 1.5 लाख पशुपालकों को 1.63 लाख गोवंश दिए गए
- पशुपालकों को प्रति गोवंश 1500 रुपए दिए जा रहे हैं
चीनी मिल
- 3 नई चीनी मिलों की स्थापना
- बंद पड़ीं 6 मिलें फिर से शुरू
- 38 मिलों का विस्तार
- इस वक्त कुल 122 चीनी मिल
स्वास्थ्य सेवा
- 2017 तक सिर्फ 12 मेडिकल कॉलेज
- 8 सालों में 80 मेडिकल कॉलेज बने
- 44 सरकारी और 36 निजी मेडिकल कॉलेज
अर्थव्यवस्था
- यूपी की अर्थव्यवस्था नंबर 2 पर
- आज यूपी रेवेन्यू सरप्लस राज्य
कृषि
- 2016-17 तक कृषि की दर 5% के आस-पास थी
- आज कृषि की दर 13.5% से ज्यादा
- प्रदेश की GDP में 28% की बढ़ोतरी
- 32 लाख हेक्टेयर से ज्यादा भूमि बाढ़ से बचाई गई
सिपाही
- दो लाख से ज्यादा भर्ती
- सभी जिलों में पुलिस लाइन
- 60,244 सिपाही की ट्रेनिंग
पर्यटकों को यूपी पसंद
- 64.90 करोड़ (2024)
- 2023: 48 करोड़ (2023)
- 1 साल में इजाफा: 17 करोड़
विदेशी पर्यटकों की पसंद
- 22,69,067 विदेशी पर्यटक (2024)
- 16,01,503 विदेशी पर्यटक (2023)
- 1 साल में इजाफा: 7 लाख
अयोध्या में बढ़े पर्यटक
- रामलला विराजमान का असर
- 16.44 करोड़ (2024)
- 5.75 करोड़ (2023)
- 1 साल में इजाफा: 10.68 करोड़
2025: महाकुंभ में 'जनसैलाब'
- महाकुंभ: 66 करोड़ श्रद्धालु आए
- दूसरे धार्मिक स्थलों पर भी रही भीड़
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं