
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ-मुजफ्फरनगर मार्ग और चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग का हवाई निरीक्षण किया
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया.
- योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा के दौरान भक्तों से सतर्क और जिम्मेदार रहने की अपील की.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग और मेरठ-मुजफ्फरनगर मार्ग का हवाई निरीक्षण किया. इसके बाद मेरठ में कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "मैं हरिद्वार से पावन गंगा जल लेकर आने वाले सभी शिव भक्तों का स्वागत करता हूं... सरकार और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी इसके लिए पुख्ता व्यवस्था की है. किसी श्रद्धालु को कष्ट ना हो, सुरक्षा से जुड़ा हुआ कोई मुद्दा ना बने, यातायात की समस्या का सामना ना करना पड़े, इसके लिए जहां पुख्ता व्यवस्था की गई है. वहीं धार्मिक संगठनों द्वारा जगह-जगह पंड़ाल लगाकर उनके स्वागत के लिए व्यवस्था की गई है. यह उनकी श्रद्धा को सम्मान देने का प्रयास है.
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा की। pic.twitter.com/XHmLwgX4Ed
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2025
सीएम योगी ने आगे कहा हमें ध्यान में रखना होगा कि जहां उत्साह और उमंग है, श्रद्धा और भक्ति है, उसको भंग करने के लिए कुछ तत्व लगातार प्रयास कर रहे हैं. ऐसे तत्वों द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि कांवड़ यात्रा को बदनाम किया जाए. यह हर कांवड़ संघ का दायित्व बनता है कि वे किसी भी ऐसे तत्व को, जो भगवान शिव की इस पावन यात्रा को बदनाम करने का प्रयास करके, उपद्रवी के बेस में छिपे हुए हैं, उन्हें बेनकाब करें और प्रशासन को तत्काल इसकी सूचना दें.
इससे पहले बागपत में रविवार को जिलाधिकारी अस्मिता लाल और पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की थी.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ पहुंचने से पहले रविवार को ही गाजियाबाद पहुंचे. उन्होंने दूधेश्वरनाथ मंदिर जाकर भाजपा नेताओं के साथ दर्शन-पूजन किया। सीएम के दौरे को लेकर मंदिर के आसपास सुरक्षा चाक-चौबंद रही. इस दौरान सांसद अतुल गर्ग और भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने भी मंदिर में दर्शन किए.
दूधेश्वरनाथ मंदिर के महंत महेंद्र नारायण गिरी ने बताया कि सीएम योगी से कॉरिडोर को लेकर वार्ता हुई, मंदिर के बाहर की दुकानें हटाई जाएंगी, सड़क का चौड़ीकरण होगा, और अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं