
- झांसी में तैनात महिला कॉन्स्टेबल ने एसआई और उसके साथी पर दुष्कर्म तथा धमकी देने का आरोप लगाया है.
- पीड़िता का कहना है कि एक शादी फंक्शन के दौरान जूस में नशीला पदार्थ पिला कर गैंगरेप किया गया और वीडियो बनाया.
- आरोप है कि मुरादाबाद में भी एक होटल के कमरे में एसआई और उसके साथी ने महिला कॉन्स्टेबल के साथ दुष्कर्म किया.
यूपी के झांसी में तैनात महिला कॉन्स्टेबल ने झांसी के ही एक तैनात एसआई और उसके साथी पर गैंगरेप, मारपीट करने और वीडियो वायरल करने की धमकी देने आरोप लगाया है. मथुरा पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है. मथुरा के थाना जमुनापार में झांसी आई जी रेंज ऑफिस में तैनात एक महिला कॉन्स्टेबल ने मुकदमा दर्ज कराया है.
क्या हैं महिला के आरोप
महिला कॉन्स्टेबल का आरोप है कि 17 /18 फरवरी 2023 की रात को उनके घर में शादी थी. फंक्शन चल रहा था और इसमें झांसी के थाना चिरगांव में एसआई के पद पर तैनात रविकांत गोस्वामी भी आए थे. एसआई ने उन्हें गेस्ट हाउस के कमरे में बुलाया और जूस में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद बेहोशी की हालत में उसका आपत्तिजनक वीडियो बना बना लिया. इसके अलावा कुछ फोटो खींच लिए. इसके बाद दरोगा ने उन्हें मुरादाबाद बुलाया. वहां भी उसके साथ एक होटल के कमरे में दरोगा और उसके मित्र ने रेप किया.
फिलहाल जारी है जांच
वीडियो वायरल करने की धमकी देने के उत्पीड़न से तंग आकर पीड़िता ने मथुरा के थाना जमुना पार मे एफआईआर दर्ज कराई है. पीड़िता मथुरा के थाना जमुना पार इलाके की निवासी हैं. इस बार में सीओ सदर संदीप कुमार का कहना है कि जमुनापार इलाके की रहने वाली एक महिला जो झांसी में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है उसके द्वारा उपनिरीक्षक के विरुद्ध बलात्कार का आरोप लगाया था. फिलहाल थाना जमुनापार में सुसंगत धाराओं में मामला कर छानबीन की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं