विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2017

उत्तर प्रदेश : लखनऊ में बढ़ रहे स्वाइन फ्लू के मरीज, 30 पार पहुंचा आंकड़ा

अब तक स्वाइन फ्लू से ग्रसित मरीजों की संख्या 32 तक पहुंच गई है. राजधानी लखनऊ में गुरुवार देर शाम तक 6 और लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है.

उत्तर प्रदेश : लखनऊ में बढ़ रहे स्वाइन फ्लू के मरीज, 30 पार पहुंचा आंकड़ा
प्रतीकात्मक फोटो.
  • स्वाइन फ्लू के 6 नए मामले आने के बाद अधिकारियों की नींद उड़ी
  • ऐसा पहली बार है जब राज्य में एक साथ इतने मामले सामने आए
  • सभी मरीजों को उनके घर में ही अलग कमरे में रखा गया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्वाइन फ्लू का कहर बढ़ता जा रहा है. संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट संस्थान (एसजीपीजीआई) में स्वाइन फ्लू के 6 नए मामले सामने आने के बाद अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है. अधिकारियों के मुताबिक, अब तक स्वाइन फ्लू से ग्रसित मरीजों की संख्या 32 तक पहुंच गई है. राजधानी लखनऊ में गुरुवार देर शाम तक 6 और लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब राज्य में एक साथ इतने मामले सामने आए हैं. सभी मरीजों को उनके घर में ही अलग कमरे में रखा गया है.

यह भी पढ़ें: केरल में इस साल स्वाइन फ्लू से हुई 23 लोगों की मौत

वीडियो देखें : डॉक्टर्स ऑन कॉल : स्वाइन फ्लू का कैसे करें सामना

मरीजों की हालत में हो रहा सुधार
लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जीएस वाजपेयी ने बताया कि सभी मरीजों की हालत में सुधार हो रहा है. सभी का इलाज उन्हीं के घर में किया जा रहा है. मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को दवाइयां दी जा रही है. उन्होंने बताया कि हरदोई के 16 वर्षीय किशोर को सर्दी-जुकाम और बुखार के बाद उसकी जांच के नमूने पीजीआई भेजे गए थे, जहां उसमें स्वाइन फ्लू के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसी परिवार के एक और सदस्य में भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही एलडीए कॉलोनी की एक महिला सहित दो और लोगों में भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि की गई है. 


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com