प्रतीकात्मक तस्वीर
भदोही:
जब कोई पुलिस वाला किसी एक गुमशुदा बच्चे को ढूंढ निकालता है तो उसकी चारों ओर वाहवाही होती है, मगर सोचिए जिस पुलिस कर्मा ने इस मामले में शतक ही जड़ दिया हो, उसे कितनी वाहवाही मिलनी चाहिए. दरअसल, उत्तर प्रदेश के भदोही पुलिस के गोपीगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त दुबे ने गुमशुदा और अपहृत बच्चों की तलाश के मामले में एक रिकॉर्ड स्थापित किया है. गोपीगंज के पूरेटीका गांव के एक और बालक को तलाश कर उन्होंने सौ बच्चों को ढूंढ निकालने का शतक ही बना डाला है. एक ऐसा रिकार्ड बनाया है जो बाल अधिकार क्षेत्र में बहुत बड़ा कार्य है.
भदोही जिले के गोपीगंज कोतवाली पर तैनात इंस्पेक्टर सुनील दत्त दुबे ने रियल सिंघम की बानगी पेश की है। अपहृत और गुमशुदा बालक व बालिकाओं की तलाश के अभियान के तहत उन्होंने शतकवीर बनने की कड़ी पूरी ली है. यह बाल अधिकार के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं ने दरोगा के इस नेक प्रयास की सराहना की है.
यह भी पढ़ें - नोएडा में महिला की नृशंस हत्या, पति के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज
गुमशुदा बच्चों की तलाश के मामले में सबसे सुपरफास्ट एक्शन 'ऑपरेशन तलाश' की कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाले एसपी सचीन्द्र पटेल के इंस्पेक्टर गोपीगंज सुनील दत्त दुबे ने गोपीगंज थाना क्षेत्र के पूरेटीका निवासी नन्हकू बिन्द के पुत्र अविनाश उर्फ गौरी नामक 13 वर्षीय गुमशुदा बालक की तलाश कर शतकवीर (100) बच्चो को तलाशने की मंजिल हासिल ली हैं.
यह बात इसलिए भी खास मायने रखती है कि आज सुरक्षा के साथ ही तमाम मांमलो में पुलिस की जिम्मेदारी लगातार बढ़ी है. बावजूद इसके बच्चो की तलाश में रुचि लेकर किसी दरोगा द्वारा इसे सौ के आंकड़े तक पहुंचाना बड़ी बात है.
गोपीगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त दुबे अपने शुरुआती सेवाकाल से ही गुमशुदा बच्चों की तलाश में रुचि लेते रहे. मूलत: इटावा जिले के निवासी सुनील दत्त दुबे ने बच्चों की तलाश के इस कार्य को चुनौतीपूर्ण ढंग से लेते हुए इसे अपने फर्ज और कर्तव्य का एक अहम अभियान बनाया और हर जिले में तैनाती के दौरान उन्होंने पूरी रूचि लेकर बच्चों की तलाश की. भदोही जिले में नब्बे के पार से शुरू यह सिलसिला आज शतक तक आ पहुंचा है.
यह भी पढ़ें - देसी माइकल जैक्सन झपटमार लड़की से खौफ खाते थे लोग, अब जेल में बंद, यह है पूरा मामला
गुमशुदा बच्चों की तलाश अभियान में सौ का आंकडा पूरा करने वाले इस पुलिसवाले ने अपने इस कार्य के जरिए समाज में पुलिस की इंसानियत की बानगी भी पेश की है. यह बात इसलिए भी खास मायने वाली है क्योंकि पुलिस को हमेशा डर की नजरों से देखने और चूक पर कोसने वाले समाज के ही लोग आज की बदलती भदोही पुलिस की इंसानियत को देख तारीफ करने से नहीं चूक रहे. मासूम बच्चों और उनके परिवार की मिलन दुआओं ने हौसले की इस कड़ी को नया आयाम दिया.
VIDEO: 12 करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार (इनपुट आईएएनएस से)
भदोही जिले के गोपीगंज कोतवाली पर तैनात इंस्पेक्टर सुनील दत्त दुबे ने रियल सिंघम की बानगी पेश की है। अपहृत और गुमशुदा बालक व बालिकाओं की तलाश के अभियान के तहत उन्होंने शतकवीर बनने की कड़ी पूरी ली है. यह बाल अधिकार के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं ने दरोगा के इस नेक प्रयास की सराहना की है.
यह भी पढ़ें - नोएडा में महिला की नृशंस हत्या, पति के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज
गुमशुदा बच्चों की तलाश के मामले में सबसे सुपरफास्ट एक्शन 'ऑपरेशन तलाश' की कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाले एसपी सचीन्द्र पटेल के इंस्पेक्टर गोपीगंज सुनील दत्त दुबे ने गोपीगंज थाना क्षेत्र के पूरेटीका निवासी नन्हकू बिन्द के पुत्र अविनाश उर्फ गौरी नामक 13 वर्षीय गुमशुदा बालक की तलाश कर शतकवीर (100) बच्चो को तलाशने की मंजिल हासिल ली हैं.
यह बात इसलिए भी खास मायने रखती है कि आज सुरक्षा के साथ ही तमाम मांमलो में पुलिस की जिम्मेदारी लगातार बढ़ी है. बावजूद इसके बच्चो की तलाश में रुचि लेकर किसी दरोगा द्वारा इसे सौ के आंकड़े तक पहुंचाना बड़ी बात है.
गोपीगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त दुबे अपने शुरुआती सेवाकाल से ही गुमशुदा बच्चों की तलाश में रुचि लेते रहे. मूलत: इटावा जिले के निवासी सुनील दत्त दुबे ने बच्चों की तलाश के इस कार्य को चुनौतीपूर्ण ढंग से लेते हुए इसे अपने फर्ज और कर्तव्य का एक अहम अभियान बनाया और हर जिले में तैनाती के दौरान उन्होंने पूरी रूचि लेकर बच्चों की तलाश की. भदोही जिले में नब्बे के पार से शुरू यह सिलसिला आज शतक तक आ पहुंचा है.
यह भी पढ़ें - देसी माइकल जैक्सन झपटमार लड़की से खौफ खाते थे लोग, अब जेल में बंद, यह है पूरा मामला
गुमशुदा बच्चों की तलाश अभियान में सौ का आंकडा पूरा करने वाले इस पुलिसवाले ने अपने इस कार्य के जरिए समाज में पुलिस की इंसानियत की बानगी भी पेश की है. यह बात इसलिए भी खास मायने वाली है क्योंकि पुलिस को हमेशा डर की नजरों से देखने और चूक पर कोसने वाले समाज के ही लोग आज की बदलती भदोही पुलिस की इंसानियत को देख तारीफ करने से नहीं चूक रहे. मासूम बच्चों और उनके परिवार की मिलन दुआओं ने हौसले की इस कड़ी को नया आयाम दिया.
VIDEO: 12 करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार (इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं