मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में भारी बारिश और आंधी की संभावना जताई है. (File)
इटावा:
उत्तर प्रदेश इटावा में पिछले तीन दिनों में लगातार बारिश के बाद दीवार गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.
राज्य में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इटावा के अलावा फिरोजाबाद और बलरामपुर समेत कुछ अन्य जिलों से भी मौत की खबर है.
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में भारी बारिश और आंधी की संभावना जताई है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं